Bihar Elections 2025: नतीजों ने दिखा दिया है कि इस चुनाव में जनता ने कई नई और उभरती हुई नेतृत्व वाली आवाज़ों को मौका दिया है, जबकि कई बड़े और स्थापित नाम पीछे छूट गए..
बिहार चुनाव के नतीजों ने पूरे राजनीतिक माहौल को बदल कर रख दिया है। एनडीए गठबंधन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महागठबंधन को कड़ी टक्कर दी और कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पटना की कुम्हरार और मोकामा से लेकर दरभंगा की अलीनगर तक— ज्यादातर वीआईपी सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं।
मोकामा से अनंत सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की, जबकि दरभंगा की अलीनगर सीट पर बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने शानदार जीत हासिल की। छपरा में भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव इस बार जीत नहीं पाए और हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में बाहुबली नेताओं से लेकर सेलेब्रिटी उम्मीदवारों तक, सभी ने मुकाबले को और दिलचस्प बनाया।
महुआ में तेजप्रताप यादव शुरुआत में आगे-पीछे होते रहे, लेकिन अंत में चौथे स्थान पर आ गए और लोजपा (रामविलास) के संजय सिंह ने बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल की। तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा दोनों विजयी रहे। दानापुर में बीजेपी के रामकृपाल यादव ने आरजेडी के रीतलाल यादव को भारी अंतर से हरा दिया।
मोकामा में प्रचार के दौरान विवादों और जेल जाने के बावजूद अनंत सिंह 28 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे। दरभंगा में प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी आठवें स्थान पर रहीं और यह सीट बीजेपी के संजय सरावगी ने अपने नाम कर ली। पटना की कुम्हरार सीट पर बीजेपी के संजय कुमार ने जीत हासिल की, जबकि जन सुराज के प्रत्याशी और गणितज्ञ केसी सिन्हा शुरुआती बढ़त के बाद पीछे रह गए।
चनपटिया में जन सुराज के मनीष कश्यप चुनाव नहीं जीत सके और कांग्रेस के अभिषेक रंजन विजयी हुए। दीघा में सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम को भारी मतों से हार झेलनी पड़ी। अलीनगर में मैथिली ठाकुर ने 11 हजार वोटों से जीत हासिल की। लालगंज में बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने मात दी।
सीवान के रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने जीत दर्ज की, जबकि मुख्य सीवान सीट पर बीजेपी के मंगल पांडेय विजयी रहे। मनेर से आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने एनडीए उम्मीदवार को हराया। करगहर में भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय चौथे नंबर पर रहे और यह सीट जेडीयू के बशिष्ठ सिंह के हिस्से में गई। छपरा में खेसारीलाल यादव शुरुआती रुझानों में आगे थे, लेकिन बाद में तस्वीर बदल गई और बीजेपी की छोटी कुमारी ने उन्हें हराया।
खेल जगत से राजनीति में आईं शूटर श्रेयसी सिंह ने जमुई सीट पर बड़ी जीत दर्ज की। जमालपुर में जेडीयू के नचिकेता जीतने में सफल रहे, हालांकि निर्दलीय शिवदीप लांडे ने उन्हें जोरदार चुनौती दी।
इन सभी नतीजों ने दिखा दिया है कि इस चुनाव में जनता ने कई नई और उभरती हुई नेतृत्व वाली आवाज़ों को मौका दिया है, जबकि कई बड़े और स्थापित नाम पीछे छूट गए। बिहार चुनाव 2025 सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि राजनीति में नए समीकरणों के उभरने का संकेत भी बन गया है।
(अर्चना शैरी)



