News Hindu Global

CM Yogi: युवाओं को सीएम योगी का बड़ा तोहफा – टैबलेट और स्मार्ट फोन की नई स्कीम का श्रीगणेश

CM Yogi Adityanath at Prayagraj

CM Yogi Adityanath at Prayagraj

 

CM Yogi:  महाकुंभ में सीएम योगी ने आयोजित की कैबिनेट की बैठक – फिर प्रेस वार्ता करके राज्य के युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा..

युवाओं के लिये यूपी में योगी सरकार ने की है घोषणा बड़े उपहार की – देंगे टैबलेट और स्मार्ट फोन – नई योजना हुई प्रारंभ

कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस वार्ता

UP Cabinet Decision: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रयागराज आकर महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक की जिसके उपरांत उन्होंने एक अहम प्रेस वार्ता की. प्रदेश के युवाओं के लिए यह कैबिनेट बैठक ऐतिहासिक रही क्योंकि इसमें लिया गया एक बड़ा निर्णय.

इस विषय में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्ताव में हमने प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने का निर्णय लिया है.

कैबिनेट बैठक में लिये गये निर्णयों

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में लिये गये निर्णयों को लेकर कहा- केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का फैसला लिया गया है. हाथरस, कासगंज और बागपत इन तीन जिलों में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. कुल बासठ आईटीआई,  पांच सेंटर ऑफ इनोवेशन, आविष्कार और प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जाएंगे.

CM Yogi with his cabinet taking holy dip in Gangaji
ये भी पढ़ें:   Mahakumbh 2025: सपरिवार प्रयागराज पहुँचे गौतम अडानी, अपने हाथों से बनाया महाप्रसाद
महाकुंभ में पहली बार पूरी कैबिनेट

प्रेस वार्ता में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘महाकुंभ में पहली बार पूरी कैबिनेट मौजूद है. राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा की गई. प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश रक्षा तथा रोजगार नीति एवं एयरोस्पेस की दिशा में आगे बढ़ते हुए पांच साल पूरे हो गए हैं. अब इसे नवीनीकृत किया जाएगा. अधिक से अधिक निवेश को आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों का ऐलान किया गया है.”

डेवलपमेंट रीजन विकसित किया जायेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 22 तारीख है. विगत वर्ष आज की तारीख में प्रभु श्री राम अपने घर में विराजमान हुए थे. इसलिये आज पूरा का पूरा मंत्रिमंडल यहां उपस्थित है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जैसे लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन लखनऊ और उसके आसपास के जनपदों को मिलाकर के विकसित किया गया है वैसे ही प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर के एक डेवलपमेंट रीजन बनाया जायेगा.

ये भी पढ़ें:   PM Surya Ghar Yojana:योजना में हुआ है बड़ा बदलाव, मुफ्त में लगेगा आपके घर सोलर पैनल,यहां जानिये कैसे
Exit mobile version