आगामी माह दिसंबर 2024 में दिल्ली का द्वारका क्षेत्र भव्य श्री राम कथा के आयोजन की साक्षी बनने जा रहा है.
राम भक्तों के लिए एवं समस्त सनातनी हिन्दुओं के लिए यह शुभ समाचार है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की कथा का आयोजन किया जा रहा है दिल्ली में.
इस शुभ कार्य का स्थान द्वारका मोड़ है जहां रॉयल गार्डन में, जो कि NSUT के सामने मंगल बाजार रोड पर है, कथा का मंडप सजाया जा रहा है. कथा की व्यास पीठ पर आचार्य त्रिपुरारी जी महाराज विराजेंगे और आप उनके श्री मुख से परम पवित्र पुण्यार्जनी श्री राम कथा का पाठ सुन सकेंगे.
यह नौ दिवसीय श्री राम कथा दिसम्बर 15 से प्रारम्भ हो कर दिसम्बर 23 तक चलेगी जिसमे समस्त सनातनी भाइयों को सम्मिलित होने का निवेदन किया गया है. कथा का श्री गणेश दिसम्बर 15 को प्रातःकाल नौ बजे होगा. श्री राम कथा के पूर्व इस दौरान कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन कथा का समय अपरान्ह दो बजे से संध्या 6 बजे तक का रहेगा.
दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में श्री राम कथा का आयोजन पंडित अशोक भरद्वाज बृजवासी द्वारा कराया जा रहा है. पंडित ब्रजवासी इस धर्म कार्य के संयोजक हैं. 9315050422 पर इस संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है. द्वारका क्षेत्र के ही ज्योतिषी पंडित हरीश भट्ट श्री राम कथा के एक आमंत्रणकर्ता हैं जो दिल्ली में विभिन्न धार्मिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं.
परम पावनी श्री राम कथा का YouTube पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. सभी धर्मात्मा बंधुओं से अपेक्षा है कि इस कथा में परिवार सहित अपनी उपस्थिति से धर्म ध्वजा को उज्जवल रखेंगे.