News Hindu Global

Hello world! दुनिया के हिन्दुओं अपने लिए विश्व परिवार है!!

विश्व मानव परिवार में आपका स्वागत है !

विश्व मानव परिवार में आपका स्वागत है !

न्यूज़ हिन्दू ग्लोबल में आपका स्वागत है !

विश्व हिन्दू परिवार आपका स्वागत करता है. आप भी सम्मिलित हो इस वैश्विक परिवार में. हिन्दू का अर्थ है सनातनी. सनातन वो है जो अनादि काल से चला आ रहा है और अनादि काल तक चलेगा. इस दृष्टि से विश्व मानव ही सनातनी है.

आप किसी भी द्वीप में या महाद्वीप में रहते हैं, आप मानव हैं इसी पृथ्वी के. इसलिए आप भी सनातनी हैं चाहे आपकी पहचान और परिचय कुछ भी हो. वसुधैव कुटुंबकम ! वसुधा ही परिवार है अर्थात जिस दुनिया में हम रहते हैं वो हमारा घर है और हम सभी एक दुसरे के लिए परिवार हैं.

मूल रूप से देखें तो विश्व मानवता का संदेश देने वाला सनातनी विश्व परिवार मानवता का धर्म है. अन्य शब्दों में इसी बात को कहें तो, मानवता के सभी गुण और सभी विशेषताएं अपनी पूरी सुंदरता के साथ सनातन धर्म में समाहित है. इस लिए इस विश्व का हर मानव सनातन धर्मी है. क्योंकि मानव रूप में उसके लिए सर्वोत्तम जीवन शैली ही सनातन धर्म है.

परन्तु यदि इस पृथ्वी पर कहीं दानव रहते हों जिनका व्यक्तित्व और कृतित्व दानवता का परिचय हो तो सनातन धर्म उसके लिए धर्म नहीं है और न ही वह मानवता के धर्म से उसका कोई लेना-देना है.

इस लिए इस प्रकार हम विश्व के हर मानव का सनातनी रूप में सम्मान करते हैं और उनको सनातनी ही मानते हैं भले ही उनके ज्ञान क्षेत्र में सनातन धर्म की कोई जानकारी न आती हो अथवा वे हमसे सहमत न भी हों तो भी हमारे लिए वे सनातनी हैं और सम्मान के अधिकारी हैं. यही महानता है सनातन धर्म की कि वह हर विश्व मानव का सम्मान करता है और विश्व बंधुत्व के बंधन में बंध कर हमारे वैश्विक सनातनी परिवार का सदस्य है.

न्यूज़ हिन्दू ग्लोबल एक सनातनी आवाज़ है मानव धर्म की. मानवता के इस महान धर्म के प्रचार प्रसार और विश्व प्रतिष्ठा की दिशा में अपने योगदान को लक्ष्य बना कर आगे बढ़ रहा एक अभियान है. हमारे साथ आइये हमें समर्थन दीजिये और हमसे जुड़िये, हमारे साथ चलिए !

(हमसे जुड़ने हेतु संपर्क करें – फोन -8076316074)

Exit mobile version