News Hindu Global

कास्टिंग काउच भी झेल चुके हैं रविकिशन, मेहनत भी काबीलियत भी..फिर भी कामयाबी मिली नहीं

भोजपुरी फिल्मस्टार रविकिशन को बॉलीवुड में वो जगह नहीं मिली जिसके लिये वो डिजर्व करते थे.

मुंबई की फिल्मी दुनिया में उन्होंने सब कुछ झेला चाहे वो कास्टिंग काउच हो या सड़कछाप स्ट्रगल..वो दौर भी था जब घर में ही उनके पिता उनको जान से मार देना चाहते थे. इतनी मेहनत और काबीलियत के बाद भी जाने क्यों नहीं चमका रविकिशन का सिक्का बॉलीवुड में.

पंडित रवि किशन शुक्ला है पूरा नाम रवि किशन का. भगवान भोलेनाथ के भक्त रवि किशन आज भोजपुरी फिल्मों के हिट स्टार हैं. वो कई रियलिटी शोज कर चुके हैं. राजनीति में भी पदार्पण कर लिया है उन्होंने और अब वो गोरखपुर से बीजेपी सांसद भी बन गये हैं. उनकी नेट वर्थ से लेकर उनकी कमाई के बारे में भी जानना चाहते हैं उनके फैन्स.

पब्लिक में एक फिल्मी संवाद बहुत बोला जाता है – ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा’. इस संवाद को जन्म दिया है भोजपुरी स्टार रवि किशन ने. रवि किशन के बारे में सब कुछ जानते हैं लोग लेकिन उन्होंने एक्टिंग इंडस्ट्री में खुद को जमाने के लिये कितना स्ट्रगल किया है ये किसी को नहीं पता. दो दशक से ज्याद समय से रवि किशन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

हिंदी फिल्में हों या टीवी शोज़ या भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री – रवि किशन हर जगह धाक जमा चुके है. सिर्फ पांच सौ रुपये जेब में लेकर वो मुंबई की माया नगरी आये थे. लेकिन आज उनकी जेब में करोड़ों हैं.

ये साल मेहरबान रहा रवि किशन पर. इस साल की हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ में उनका रोल दर्शकों ने काफी पसंद किया है. उनके अभिनय में नई गहराई और सहजता देखने को मिली है. एक वक्त ऐसा भी हुआ करता था उनके लिये जब वो अपने बॉलीवुड करियर से खासे दुखी थे. वे कहा करते थे कि धर्मेन्द्र से लेकर श्रीदेवी और सलमान खान तक के साथ काम कर चुके हैं फिर भी उनके नसीब में वो ऊंचाई नहीं आई जो उन्हें मिलनी चाहिये थी.

इस मोहभंग के बाद रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ मुड़ गये और वहां जाते ही दर्शकों और इन्डस्ट्री ने उनको आसमान दिखा दिया.

Exit mobile version