News Hindu Global

Bhojpuri News: फॉलोअर्स को लेकर Pawan Singh को Khesari Lal Yadav ने दी कड़ी टक्कर, देखिये किसको किसने पछाड़ा

किसकी फैन फोल्लोविंग है ज्यादा ?

किसकी फैन फोल्लोविंग है ज्यादा ?

Bhojpuri News: इंस्टाग्राम बना जंग का मैदा जहां पर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की फैन फॉलोइंग सबके सामने है. यहीं पर फॉलोअर्स के मामले में किसने किसको पीट दिया – ये जानना चाहते हैं दोनों के फैंस..

Bhojpuri News: फॉलोअर्स की गिनती बनी टक्कर जो दी भोजपुरी सितारे Pawan Singh ने Khesari Lal Yadav को..इस कड़ी टक्कर में किसने किसको दी पटखनी, कौन किससे आगे है फॉलोअर्स के मामले में ये आप इस रिपोर्ट में जानिये यहां..

Pawan Singh and Khesari Lal Yadav Instagram Followers: देश और दुनिया में भोजपुरी फिल्मों के पॉपुलर सितारे हैं खेसारी लाल यादव और पवन सिंह. इन दोनों नामी सितारों के बीच छत्तीस का आंकड़ा अक्सर देखने को मिलता है. इन दोनों अभिनेताओं ने भोजपुरी सिनेमा को कई गाने और सुपरहिट फिल्में उपहार में दे चुके हैं.

बात करें खेसारी लाल यादव की या पवन सिंह की – दोनों ऐक्टर्स की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं हैं. इनकी एक झलक देखने के लिए इन सितारों के चाहने वाले हमेशा लाइन लगाए खड़े रहते हैं. सोशल मीडिया पर इनके प्रशंसकों के बीच खासी बहसबाजी अक्सर दिखाई देती है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadv) और पवन सिंह (Pawan Singh) केवल यूपी बिहार के भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि इंटरनेट की दुनिया = पर भी छाए रहते हैं. दोनों के गाने लोगों को इतना भाते हैं कि रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट हो जाते हैं.

ऐसे में एक सवाल इन दोनों सितारों के प्रशंसकों के बीच भड़का हुआ है – किसकी फैन फोल्लोविंग ज्यादा है ? पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के आंकड़े इस मामले की सच्चाई की गवाही दे सकते हैं. हम आपको यहां ये बताएंगे कि फॉलोअर्स के मामले में किसने किसको पीछे छोड़ दिया है.

इसको भी पढ़ें: कास्टिंग काउच भी झेल चुके हैं रविकिशन, मेहनत भी काबीलियत भी..फिर भी कामयाबी मिली नहीं

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की बात पहले कर लेते हैं. अपने सुपरहिट गानों की वजह से पवन सिंह यूट्यूब पर प्रायः ट्रेंड करते तो दिखाई देते ही हैं. इतना ही नहीं इस एक्टर की पर्सनल लाइफ भी सदा से ही एंटरटेनमेंट न्यूज़ की सुर्खियों का हिस्सा बनती रही है. पवन सिंह के इंस्टाग्राम पर लगभग 2.2 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और ये प्रशंसक उनकी डेली अपडेट की प्रतीक्षा में बेकरार रहते हैं.

अब दूसरी तरफ देखें तो सामने हैं भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव. खेसारी लाल यादव ने पिछले कुछ सालों में खूब शोहरत कमाई है. 2024 में तो इस वर्ष उनके गाने टॉप 10 की लिस्ट में शामिल रहे हैं. पवन सिंह के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स तो 2.2 मिलीयन हैं वहीं उनके प्रतिदवंद्वी खेसारी लाल यादव ने इस दौड़ में उनको पछाड़ डाला है. वो इस तरह कि सोशल मीडिया के इस सेलेब्रिटी प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल यादव के जो फॉलोवर्स हैं उनकी गिनती है 2.6 मिलीयन.

जाहिर है प्रशंसकों की इस होड़ में खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को पछाड़ कर बाजी मार ली है.

Exit mobile version