News Hindu Global

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनावों में नई चुनौती अन्ना पार्टी – 69 सीटों पर उम्मीद के साथ उतारेगी उम्मीदवार

शेष 70 प्रतिशत पर होंगे बाहरी प्रत्याशी

शेष 70 प्रतिशत पर होंगे बाहरी प्रत्याशी

अल्टरनेट नोबल नेशन एलायंस (अन्ना) ने दिल्ली चुनाव के लिये अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर किया है बड़ा ऐलान. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर रोहताश गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की विधानसभा सीटों पर उतारेगी मिले-जुले प्रत्याशी उतारेगी जिसमें तीस प्रतिशत दिल्ली मूल के प्रत्याशी होंगे, शेष सत्तर प्रतिशत बाहर के.

अन्ना पार्टी के मुखिया डॉक्टर रोहताश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा मुस्तफाबाद को छोड़ समस्त दिल्ली में उतारेंगे प्रत्याशी. उन्होंने वादा किया कि दिल्ली की 70% विधानसभा सीटों पर अन्य राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से आये दिल्ली की राजनीति में सक्रिय लोगों को देंगे टिकट.

राष्ट्रीय संयोजक की घोषणा

डॉक्टर गुप्ता ने घोषणा की कि 30% विधानसभा सीटों पर होंगे दिल्ली मूल के प्रत्याशी. उन्होंने वादा किया कि दिल्ली के कर्मठ एवं जुझारू प्रतीक्षारत राजनीतिक उम्मीदवार टिकट न मिलने पर निराश न हों, हम देंगे आपको टिकट और जीतने का बल.

दिल्ली चुनाव हेतु Anna Party का घोषित कार्यक्रम

1-दिनांक 27.12.2024 को समस्त दिल्ली के जिला सेक्टर प्रभारी घोषित किए जाएंगे.
2-दिनांक 28.12.2024 को दिल्ली का विकास पत्र 2025 घोषित किया जाएगा.
3- दिनांक 29.12.2024 को दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतु ब्रांड एंबेसडर जिनके अकेले दिल्ली में ही 50 लाख युटुब फॉलोअर हैं, घोषित किए जाएंगे.
4-दिनांक 30.12.2024 को दिल्ली विधानसभा प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की जाएगी.
5-दिनांक 01.01.2025 को दिल्ली विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जाएगी.
6-दिनांक 05.01.2025 को दिल्ली विधानसभा प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.

दिल्ली की इस नई पार्टी के मुखिया का परिचय

Alternate Noble Nation Alliance (ANNA) अर्थात वैकल्पिक महान राष्ट्र गठबंधन के नेता डॉक्टर रोहताश गुप्ता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के निवासी डॉक्टर गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं और दिल्ली विधानसभा के पिछली 17वीं और 18वी लोकसभा चुनावों में पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं.  यदि आप उनसे चुनावों को लेकर बात करना चाहते हैं तो उनका फोन नंंबर है -97604 62 063.

दिल्ली चुनाव फरवरी में

दिल्ली विधानसभा चुनाव अब मात्र दो माह दूर हैं. फरवरी में ये चुनाव होने हैं. इस चुनाव में मूल रूप से दो बड़ी पार्टियों के बीच जोरदार टकराव संभावित है और ये पार्टियां हैं आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी फिलहाल इस राज्य में हाशिये पर हैं.

https://twitter.com/PoliticalViewsO/status/1863267118839378280
आम आदमी पार्टी का क्या होगा?

इस चुनाव में जैसा कि बीजेपी का दावा है कि आम आदमी पार्टी साफ हो जायेगी, तो इस बात में अतिशयोक्ति दिखाई देती है. आम आदमी पार्टी साफ तो बिलकुल भी नहीं होगी, परंतु बीजेपी से उसे कड़ी टक्कर मिलेगी और हो सकता है सरकार भी उसके हाथों से छिन जाये. ऊपरी तौर पर तो दोनो पार्टियों की संभावना फिफ्टी-फिफ्टी दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: ये छुपी हुई केजरीचाल करेगी दिल्ली को निहाल?

जनता का क्या मूड है?

दिल्ली की जनता का मूड क्या है फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. दिल्ली की जनता के मुह में खून लग चुका है इसलिये उसे घास-पत्ती से बहलाया नहीं जा सकता. फ्री की बिजली पानी और फ्री के लैपटॉप और फ्री की स्कॉलरशिप और फ्री का बस किराया और महिलाओं के खाते में फ्री के हजार रुपये किसको बुरे लगते हैं. दिल्ली को आग लगे, दिल्ली वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. जो सबकुछ बिना काम किये दे दे फ्री में उसको ही जिता देंगे यहां के लोग.

नई पार्टी की क्या संभावना है?

नई पार्टियां कोशिश तो कर सकती हैं जीत का दावा कदापि नहीं कर सकतीं. डॉक्टर रोहताश गुप्ता की पार्टी भी एक नई सोच के साथ मैदान में उतर सकती है पर उनके लिये भी बड़ी कठिन होगी डगर पनघट की. अभी उनकी पार्टी को जनता के बीच पैठ बनानी पड़ेगी. जनता के मुद्दों पर आवाज उठा कर अपनी जनसेवा की सोच प्रस्तुत करनी होगी उसके बाद एक स्वच्छ छवि के साथ चुनाव में उतरने पर उनकी पार्टी को जन-समर्थन भी हासिल होगा.

 

 

 

Exit mobile version