South Korea Plane Crash Video: दक्षिण कोरिया में हुई इस विमान दुर्घना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह भयानक वायुयान दुर्घटना आज सुबह ही हुई है.
South Korea Plane Crash News: ये विमान दक्षिण कोरिया जा रहा था थाईलैंड से. दक्षिण कोरिया पहुँच कर ये हवाई जहाज एयरपोर्ट पर उतरने वाला था, परन्तु अचानक लैंडिग गियर में किसी कारण खराबी आ जाने से उसके पहिए नहीं खुले. बस छोटे पहियों की ये छोटी वजह बन गई फिर एक बड़ी दुर्घटना का कारण.
विमान चूंकि लैंड कर रहा था और उसे पहियों पर लैंड करना था. परन्तु किसी तकनीकी खामी के कारण पहिये नहीं खुले तो पूरा विमान सीधे ही जमीन पर आ गया. उसके बाद विमान चूंकि तेज गति से चल रहा था इस कारण वह जमीन पर आने के बाद हवाई पट्टी पर घिसटने लगा.
इतने भारी भरकम विमान का हवाई पट्टी पर तेज गति से हो रहे घर्षण के कारण जोरदार चिंगारियां जहाज और हवाई पट्टी की सतह के बीच निकलने लगीं. फिर क्या था, देखते ही देखते विमान में शोले भड़कने लगे और फिर लपटों से घिर गया सारा जहाज़.
बात यहीं पर समाप्त नहीं हुई. इस धू धू कर भयानक रूप से जलते हाई जहाज़ में अचानक जोरदार धमाका हुआ. और उस विस्फोट के बाद बाकी सब कुछ भी जो सामने से दिखाई दे रहा था – तबाह हो गया. टुकड़ों में बिखर गए जहाज के टुकड़े बिखरने के बाद भी जल रहे थे.
लेकिन इतना सब होने के बाद भी एक चमत्कार हुआ. एयरपोर्ट के कर्मचारी भौंचक्के हो कर देख रहे थे और उनकी निगाहों के सामने सारा कांड चल रहा था. विमान लैंडिंग काण्ड पहले तो विमान विस्फोट काण्ड में बदला और फिर अग्नि काण्ड में उसका अंत हुआ. ऐसे में भी एक चमत्कार ने दो लोगों की जान बचा ली.
Watch this also:https://x.com/MeghUpdates/status/1873216327844020330
आग ने इस यात्री विमान को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया. स्थानीय न्यूज एजेंसी के अनुसार, अग्निशमन अधिकारियों ने बताया है कि दो लोग जीवित बच गए हैं, जबकि शेष सभी यात्रियों की मृत्यु हो गई है. फिलहाल, बचाव कार्यों का मुख्य लक्ष्य शवों को निकालना ही रह गया है.
South Korea Plane Crash News: जैसा कि सभी जानते हैं, उत्तर-पूर्वी एशिया में स्थित है दक्षिण कोरिया जहां हुई है ये विकराल विमान दुर्घटना. बात है दक्षिण कोरिया के मुआन शहर की. यहां के एयरपोर्ट में जे-जू एयर का एक वायुयान रनवे से उतरकर बाड़ से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई.
इस विमान सवार यात्रियों की कुल संख्या 181 थी, जिनमें से अब तक चार लोगों को छोड़ कर शेष 177 की मौत की का समाचार सामने आया है. इस दुखद दुर्घटना के शिकार लोगों में 5 छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी आयु 10 वर्ष से कम थी. मृतकों में सबसे छोटा यात्री तीन साल का था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दुर्घटना रविवार प्रातःकल 9 बजे (कोरिया के स्थानीय समय के अनुसार) हुई जब बैंकॉक से लौट रही फ्लाइट 7C2216 में लैंडिंग के दौरान ये दुर्घटना हो गई. इस भयंकर दुर्घटना में 100 से ज्यादा यात्री मारे गए हैं. चमत्कार ये हुआ है कि दो फ्लाइट अटेंडेंट्स को जीवित बचा लिया गया है.
दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर इस दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना के बाद स्थानीय टीवी चैनलों पर विमान की जलती हुई तस्वीरें और काले धुएं के गुबार दिखाई दिए. कल दिन भर चला बचाव कार्य तो अब पूर्ण हो गया है किन्तु चार लोग जीवित बचे हैं और उनमे से केवल दो लोगों के जीवित बचने की आशा है.
दक्षिण कोरिया के मुआन काउंटी में रविवार सुबह 9:07 बजे हुई इस दुर्घटना का विमान बैंकॉक से लौट रहा था. इस विमान में 175 यात्रियों के साथ 6 चालक दल के सदस्य सवार थे. इन यात्रियों में ज्यादातर दक्षिण कोरियाई नागरिक ही थे, साथ ही थाईलैंड के दो नागरिक भी इसमें मौजूद थे.
जीवित बचे दो लोगों में एक यात्री है और एक चालक दल का सदस्य. इनके भाग्य से अग्निशमन विभाग के बचाव दल ने दुर्घटना के समय त्वरित प्रयास से इनको बचाने में सफलता प्राप्त की है. इन दोनों को घायल अवस्था में स्थानीय मोकपो हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है.