News Hindu Global

Mahakumbh 2025: दी एक और धमकी आतंकी पन्नू ने – महाकुंभ 2025 को बनाएंगे निशाना !- जवाब दिया अखाड़ा परिषद ने – मार-मारकर भगाएंगे !

महाकुम्भ में होगा शाही स्नान

महाकुम्भ में होगा शाही स्नान

Mahakumbh 2025: टॉप खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब भारत के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी है. पन्नू ने जो बयान दिया है सोशल मीडिया पर वायरल है.

Mahakumbh 2025: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहता है. उसके बयान भारत के खिलाफ धमकी देने वाले होते हैं. हाल ही में उसने महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दे डाली है.

टेररिस्ट पन्नू का यह धमकी वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह धमकी देते हुए बोल रहा है कि महाकुंभ के प्रमुख स्नान तिथियों – 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) में बढ़ा डालेगा और इनको अपनी आतंकी गतिविधियों का निशाना बनाएगा.

दिया जवाब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

इस धमकी पर देश भर में गुस्सा देखा जा रहा है और तो और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने तो खुल कर इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने साफ़ तौर पर इसको अपने समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने का षड्यंत्र बताया है.

‘गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं’

अखाड़ा परिषद के मंच से उन्होंने उन्होंने कहा है कि पन्नू की धमकी को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि “इस तरह के पन्नू जैसे पागल हमने सैकड़ों बार देखे हैं. अगर ये आतंकी हमारे महाकुंभ में घुसने का प्रयास करता है, तो उसको मार-मारकर भगाया जाएगा. यह हमारा माघ मेला है, यहां सिख और हिंदू सभी सनातन धर्म का हिस्सा हैं.”

अखाड़ा परिषद की तीखी प्रतिक्रिया

महंत रवींद्र पुरी ने पन्नू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा, “पन्नू जो हिन्दू समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रहा है यह मूर्खता से अधिक कुछ नहीं है. हमारा सिख समाज सदा से सनातन धर्म की रक्षा में लगा हुआ है. पन्नू की बातों को गंभीरता से हम नहीं लेते, क्योंकि वह सदा ही सनातन धर्म पर हमले करने का प्रयास करता रहा है.”

Read this also: South Korea Plane Crash: धू-धू कर जला दक्षिण कोरिया में विमान, 2 ही बच पाए 181 यात्रियों में से, भयावह वीडियो सामने आया

विशेष सुरक्षा व्यवस्था है महाकुम्भ में

महाकुंभ 2024 प्रयागराज में एक माह तेरह दिन का है जो 13 जनवरी से प्रारम्भ हो कर 26 फरवरी तक चलने वाला है. इस बार आशा है कि महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ तीर्थयात्री आ सकते हैं. इस बात को ध्यान में रख कर सुरक्षा की कड़ी की कड़ी व्यवस्था की गई है. यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी कुमार ने मीडिया को बताया कि इस बार महाकुंभ की सुरक्षा पूरी तरह से डिजिटल होगी.

सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया 

डीजीपी कुमार ने सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस बल की सहायता के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे कि एआई सक्षम कैमरे, ड्रोन और हमलावर ड्रोन को पहचानने और उसको नाकाम करने की प्रभावी रणनीतियां डिजिटल माध्यम से तैयार की गई हैं.

पचास हज़ार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लगभग 50,000 पुलिसकर्मी इस बार सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किये जायेंगे, जो 2019 के कुंभ की तुलना में इस बार चालीस प्रतिशत अधिक हैं.

ये है आतंकी पन्नू की पहचान

कनाडा में छुपा हुआ गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बदनाम आतंकी है जो खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस संगठन का खुद बना हुआ मुखिया है. उसकी आदत है कि वह अक्सर भारत विरोधी बयान देता है. भारत सरकार ने उसको आतंकवादी घोषित किया हुआ है, क्योंकि वह भारत में खालिस्तान नाम का एक अलग देश बनाना चाहता है और इस बात को लेकर लोगों को भड़काने का काम करता है.

Exit mobile version