News Hindu Global

Bhojpuri Super Star: कभी 10 रुपए के लिए तरसा, सोया फुटपाथ पर, 50 रूपये के काम किये -आज है करोड़पति

भोजपुरी सिनेमा की शान

भोजपुरी सिनेमा की शान

 

Bhojpuri Super Star: अपनी प्रतिभा की दम पर आज फिल्म इंडस्ट्री में नाम का डंका बजाने वाला सुपरस्टार कभी मामूली पैसों के लिए तरसता था, कौन है ये सुपरस्टार भोजपुरी सिनेमा का?

एक ऐसा सुपरस्टार है भोजपुरी सिनेमा का जो बहुत हैंडसम है, रोबीला है, नामवर है और प्रतिभाशाली भी. बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है इनकी और नाम है इनका जो सब जानते हैं – ये हैं खेसारी लाल यादव.

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्मों के इस सुपरस्टार की कहानी काफी कुछ मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत समेत फिल्मी दुनिया में कई सितारों से मिलती है जिन्होंने फर्श से अर्श की यात्रा की है. लेकिन खेसारी लाल यादव ने शायद सबसे अधिक स्ट्रगल किया है.

भोजपुरी सिनेमा का ये करोड़पति सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने संघर्ष के दौर को कभी नहीं भूलता जब उसको 10-10 रुपए के लिए तरसना पड़ा था. उस समय उनको फुटपाथ पर भी सोना पड़ा. लेकिन संघर्ष पर सफलता की जीत हुई और अपनी अभिनय प्रतिभा की दम पर आज खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में एक आसमानी नाम हैं.

सुपर सितारे भोजपुरी सिनेमा के

5-10 रुपए की जरूरत ने तरसाया

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पॉडकास्ट में हिस्सा लेकर अपने बारे में काफी कुछ बताया जो उनके फैंस को पता नहीं था. खेसारी लाल यादव ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और अपने काम और फैमिली के बारे में भी खुलकर बात की.

साक्षात्कार में खोले जीवन के पृष्ठ

इस साक्षात्कार में भोजपुरी में बात करते हुए खेसारी ने बताया- आज की इस सफलता के दौर में भी जब स्टेज शो के दौरान कोई उन्हें 10 रुपए देता है तो उसको वो खुशी से स्वीकार करते हैं..क्योंकि वो इस दस रूपये की कीमत को जानते हैं.

किस्सा बताया खेसारी ने

एक किस्सा बताते हुए खेसारी ने पॉडकास्ट में बताया कि एक बार की बात है जब रात को वो मोतिहारी में एक फुटपाथ पर सोए हुए थे तब अगली सुबह वहां जब बस आई तो उसमे 5 रुपए बचाने के लिए मई की गर्मी में उन्होंने बस की छत पर बैठ कर यात्रा की थी.

5 रुपए बचाने चले कई किलोमीटर पैदल

खेसारी लाल यादव ने अपने संघर्ष के दिनों के बुरे दौर को बिना किसी लाज संकोच के बताया जिससे पता चलता है कि आज भी उनके पैर जमीन पर हैं. उन्होंने बताया कि पांच रुपए को बचाने के लिए वह उनको एक बार नौ किलोमीटर भूखे पेट चल कर स्टेशन जाना पड़ा था. उसके बाद बचे हुए पांच रुपये से उन्होंने लिट्टी खाई थी.

इसे भी पढ़ें: कास्टिंग काउच भी झेल चुके हैं रविकिशन, मेहनत भी काबीलियत भी..फिर भी कामयाबी मिली नहीं
जानते हैं दस रुपये की औकात

आगे खेसारी ने बताया कि वो स्टेशन से अपनी बुआ के घर केवल इसलिए गए थे कि उधर उनको दस रुपए मिलेंगे. खेसारी ने कहा कि आज भी वो 10 रुपए की औकात जानते हैं.

एक समय लिट्टी चोखा बेचते थे

एक समय लिट्टी चोखा बेचते थे और आज हैं करोड़ों के मालिक खेसारी लाल यादव. उन्होंने द कपिल शर्मा शो के स्टेज पर बताया था कि भोजपुरी सिंगर बनने से पहले बड़े बुरे दौर का सामना किया है उन्होंने. एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी जेब में दस रुपए भी नहीं हुआ करते थे, तब रोजी-रोटी चलाने के उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के ओखला में रेहड़ी पर लिट्टी-चोखा की दुकान चलाई थी.

ये वही खेसारी लाल यादव हैं जिनके गानों ने और अभिनय ने आज उनको सफलता के आकाश पर उड़ान भरने को आमंत्रित किया है. अपनी कोई फिल्म हो या कोई स्टेज शो वो उसके लिए लाखों चार्ज करते हैं. लेकिन गुमान नहीं आज भी वो इंसान हैं! यही कारण है कि आज दुनियाभर के फैंस के लिए भोजपुरी गायन का अभिमान और अभिनय की शान हैं खेसारी !

 

Exit mobile version