Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटCinema: Navin Nishchol ने कहा - मुझे एक्टर बनना है पिताजी !

Cinema: Navin Nishchol ने कहा – मुझे एक्टर बनना है पिताजी !

Cinema: Navin Nishchol ने भी अपनी जिद पर अड़ कर अपने जीवन की मनपसंद भाग्यरेखा खींची थी..

Cinema: Navin Nishchol ने भी अपनी जिद पर अड़ कर अपने जीवन की मनपसंद भाग्यरेखा खींची थी..

“मुझे एक्टर बनना है पिता जी।” 21 साल के नवीन निश्चल ने अपने पिता से कहा। वो साल था 1967. इनके पिता हैरान थे। क्योंकि उन्होंने तो बेटे को लेकर कुछ और ही सपने देखे हुए थे। मगर वो ऐसे पिता नहीं थे जो अपने ख्वाब अपने बेटे पर थोप दें। सो उन्होंने नवीन निश्चल के फ़ैसले का विरोध नहीं किया।

संयोग से नामी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मोहन सहगल नवीन जी के पिता के दोस्त थे। उन्होंने मोहन सहगल से बात की। मोहन सहगल ने कहा कि अपने बेटे को मेरे पास भेज दो। मैं देखता हूं क्या करना है।

नवीन निश्चल एक्टर बनने के लिए इतने बेकरार थे कि पिता के दोस्त मोहन सहगल के पास जाने से पहले उन्होंने एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट का फॉर्म भर दिया। नवीन जी को बुलावा भी आ गया। सो, नवीन निश्चल पहुंच गए बंबई। वहां जाकर वो पहले मोहन सहगल साहब से ही मिले।

नवीन निश्चल ने सहगल साहब को बताया कि वो एक टैलेंट हंट शो में भी हिस्सा लेने वाले हैं। तब मोहन सहगल साहब ने नवीन निश्चल से कहा कि एक्टर बनना चाहते हो तो इस टैलेंट हंट का चक्कर छोड़ो। इससे कुछ नहीं होने वाला। पुणे स्थित फ़िल्म इंस्टिट्यूट जाओ और वहां से एक्टिंग की ट्रेनिंग लो।

मोहन सहगल साहब के कहने पर नवीन निश्चल जी ने एफ़टीआईआई में दाखिला ले लिया। उनकी फ़ीस भी मोहन सहगल ने ही चुकाई। एफटीआईआई में नवीन निश्चल साहब ने खूब मेहनत से एक्टिंग सीखी। और देखते ही देखते ये कमाल के एक्टर बन गए। सभी फैकल्टी मेंबर्स नवीन निश्चल जी की प्रतिभा के कायल हो गए।

नवीन निश्चल एफटीआईआई से गोल्ड मेडल लेकर पास आउट हुए। और वापस मुंबई आ गए। मुंबई आकर वो मोहन सहगल जी से मिले। तब मोहन सहगल साहब ने नवीन निश्चल जी के साथ एक फ़िल्म शुरू करने का ऐलान किया। वो फ़िल्म थी सावन भादो।

साल 1970 में रिलीज़ हुई सावन भादो में नवीन निश्चल की हीरोइन थी रेखा। ये रेखा जी की भी पहली हिंदी फ़िल्म थी। फ़िल्म हिट रही। सिल्वर जुबली साबित हुई। जबकी उस साल आई राज कपूर की मेरा नाम जोकर फ्लॉप हो गई थी। मेरा नाम जोकर फ़िल्म का ज़िक्र इसलिए क्योंकि ये राज कपूर साहब थे जिन्होंने नवीन निश्चल जी को एफ़टीआईआई में गोल्ड मेडल अपने हाथों से दिया था।

वैसे, उस साल आई देव साहब, देव आनंद की फ़िल्म प्रेम पुजारी भी फ्लॉप हुई थी। यानि दिग्गज कलाकारों की फ़िल्में फ्लॉप हो रही थी। और नवीन निश्चल की पहली ही फ़िल्म सिल्वर जुबली साबित हुई थी।

बहुत जगह दावा किया जा रहा है कि आज नवीन निश्चल जी का जन्मदिन है। कहीं-कहीं ये भी बताया जा रहा है कि नवीन निश्चल जी का जन्मदिन 19 मार्च को होता है। जबकी तबस्सुम जी ने अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में कहा है कि नवीन निश्चल जी का जन्म 11 अप्रैल को हुआ था।

यहां भारी कन्फ़्यूज़न है नवीन निश्चल जी के जन्म की तारीख को लेकर। वैसे कल, यानि 19 मार्च को नवीन निश्चल जी की पुण्यतिथि होती है, ये ज़रूर सही बात है। बाकि, नवीन निश्चल जी की सही जन्मतिथि जब पता चलेगी तो हम आपको अपडेट ज़रूर करेंगे।

(KT Agyaat Veer)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments