Asia Cup 2025: India Vs Bangladesh – प्रतिभाशाली टीम हिन्दुस्तान या तो अति-आत्मविश्वास का शिकार हो गई है या उसे अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करने के लिये हर बार और अधिक प्रयास करना होगा..जो चल रहा है वो संतुष्टिजनक नहीं है..
मालूम था हम बांग्लादेश के खिलाफ भी जीतेंगे और जीते भी । अच्छे से जीते । T20 में 168 रन का लक्ष्य देकर 41 रन से मैच जीत लेना बड़ी जीत है । हां लेकिन पता नहीं क्यों एकदम अच्छा अच्छा सा नहीं लगा सबकुछ ।
पावर प्ले के 6 ओवर में 12 के रन रेट से बिना कोई विकेट खोए 72 रन बनाए थे हमने । इसके बाद के 14 ओवर की 84 गेंदों पर हम सिर्फ 96 रन बना पाए और 6 विकेट खो दिए । हर मैच में शुरुआत बहुत अच्छी हो रही है लेकिन फिनिश उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा है ।
जिस तरह की काबिल बैटिंग लाइनअप इस वक्त टीम इंडिया के पास है, उस हिसाब से भारत को पहले खेलते हुए कम से कम 200 रन हर मैच में बनाने चाहिए । और लक्ष्य का पीछा करते हुए 3-4 विकेट से ज़्यादा नहीं खोना चाहिए ।
एक और बात जितनी छेड़छाड़ बैटिंग लाइनअप के साथ चल रही है ये भी ठीक नहीं है । कम से कम 4 नंबर तक तो बैट्समैन फिक्स करने होंगे । 3 नंबर पर खेलते हुए कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने लगभग 38 की औसत और 165 के स्ट्राइक रेट से ढाई हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं । फिर हर मैच में वो अपनी पोजीशन क्यों बदल रहे हैं ये समझ से परे है।
वर्ल्ड चैंपियन और रैंकिंग में नंबर 1 टीम की फील्डिंग ऐसी तो नहीं होती, जैसी टीम इंडिया के प्लेयर इस वक्त कर रहे हैं । पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 6 कैच ड्रॉप होने पर मैच के बाद सूर्या से सवाल किया गया तो उन्होंने का ये पार्ट ऑफ गेम है, लेकिन हम इसपर काम करेंगे ।
सही कहा आपने कैच छोड़ना पार्ट ऑफ गेम होता है लेकिन हर मैच में हर बार एक जैसी पुअर कैचिंग, ये तो सही नहीं है। आज बांग्लादेश के खिलाफ भी 4 से 5 कैच छूटे हैं । सोचिए अगर किसी दिन मैच फंसा रहा और इसी तरह से कैच छूटते रहे, तो क्या तब भी यही कहा जायेगा कि ये पार्ट ऑफ गेम है ।
पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ चल जा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीका के खिलाफ तो बिल्कुल भी नहीं चलेगी ये अप्रोच । सोचिए 2024 के t20 वर्ल्ड कप में सूर्य कुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया होता और हम फाइनल हार गए होते तो क्या भारतीय खिलाड़ी या फैंस भूल पाते उस कैच को ?? और क्या तब भी सूर्या यही कहते, इट्स पार्ट ऑफ गेम ?
कोई नहीं हरा सकता इस वक्त तुम्हें, अजेय सी लग रही है टीम इंडिया । लेकिन एक चैंपियन टीम को हर बार चैंपियन की तरह ही खेलना होगा उससे कम कुछ भी आसानी से डाइजेस्ट नहीं होगा । बस इतना ही कहना था, बाकी आज की जीत की बहुत बहुत बधाई टीम इंडिया को और अगले मैच के साथ साथ फाइनल के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं !
(अमित गर्ग शुक्ला)