Government please listenछ देश की जनता केंद्र सरकार से अपील करती है कि देशवासियों को मिलने वाली शासकीय सुविधायें अपराधियों और देश-द्रोहियों के लिये तुरंत बंद हों !!
पूरे देश से किसी भी हिंसा, आगजनी, महिला उत्पीड़न, पुलिस, पारा मिलिट्री या सेना पर हमला करनेवाले, इससे जुड़े हुए किसी भी अपराधी के मुफ्त राशन, बिजली बिल माफी, आयुष्मान कार्ड, गैस सबसिडी, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, व अन्य सभी योजनाओं का लाभ, तथा सरकारी नौकरी देना, एवं मतदान के अधिकार से भी उन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।
दंगे में शामिल सभी नाबालिग बच्चों के माता पिता को भी ऊपर लिखे हुए सभी अधिकारों से वंचित कर देना चाहिए।
भविष्य में भी उन्हें किसी योजना का लाभ ना मिले, ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।
अगर आपको यह सुझाव सही लगता हो, तो इसे आगे भेज दीजिए।
जय हिंद।
भारत माता की जय।
(प्रस्तुति – प्रदीप शर्मा)