मियां बीवी दोनों एक ही फील्ड में काम कर रहे थे, बीवी पायलट थी और शौहर कंट्रोल टावर इंस्ट्रक्टर ..…..
पायलट बीवी : हेलो कंट्रोल टावर यह फ्लाइट 358 है, यहां कुछ प्रॉब्लम है!
कंट्रोल टावर से हसबैंड: आपकी आवाज ठीक से नहीं आ रही है, क्या आप दोबारा अपनी प्रॉब्लम बता सकती हैं??
बीवी: कुछ नहीं, जाने दो… तुम्हें मेरी आवाज आती ही कब है?
हसबैंड: मेहरबानी करके आप अपनी प्रॉब्लम बताइए?
बीबी: अब तो रहने ही दो …… घर आना फिर खबर लेती हूँ तुम्हारी …..
हसबैंड: प्लीज बताएं?
बीवी: कुछ नहीं मैं ठीक हूं, तुम रहने दो!
हसबैंड: अरे बोलिए क्या प्रॉब्लम है?
बीबी: तुम्हें मेरी प्रॉब्लम से क्या मतलब ?
हसबैंड: बेवकूफ औरत ! इस फ्लाइट में तुम्हारे अतिरिक्त और 300 पैसेंजर तथा क्रू मेंबर्स भी हैं, प्रॉब्लम बता ?
बीवी: तुम्हें कभी मेरी परवाह नहीं रही, अभी भी 300 मुसाफिरों तथा क्रू मेम्बरों की परवाह है ….. बस मुझे नहीं करनी बात…
नतीजा …….
जो आप देख रहे हो यहां चित्र में
(भास्कर मिश्रा)