महाशिवरात्रि अर्थात भोलेनाथ के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण पूजन के पर्व का काल. महाकाल की पूजा का इससे अधिक उत्तम काल दूसरा नहीं हो सकता.
अतएव, भोेले बाबा के भक्तों के लिये महत्वपूर्ण है ये जानना कि कब है महाशिवरात्रि 2025. इस वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का श्रीगणेश 26 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजकर 08 मिनट से होगा.
तिथि का प्रारंभ व समापन
महाशिवरात्रि की इस चतुर्दशी तिथि का समापन अगले दिवस अर्थात 27 फरवरी 2025 को प्रातः 08 बजकर 54 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पर्व पड़ रहा है जो सदा की भाँति सारे देश में उत्साह के साथ मनाया जायेगा.
चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी 2025 प्रातः 11:08 बजे प्रारंभ होने वाली है जो 27 फरवरी 2025 को प्रातः 08:54 बजे समाप्त होगी.
महा शिवरात्रि स्नान-दान मुहूर्त 2025:
ब्रह्म मुहूर्त: 05:09 AM से 05:59 AM
प्रातः संध्या: 05:34 AM से 06:49 AM
अमृत काल: 07:28 AM से 09:00 AM
विजय मुहूर्त: 02:29 PM से 03:15 PM
गोधूलि मुहूर्त: 06:17 PM से 06:42 PM
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: कब है इस बार महाकुंभ का अंतिम स्नान? विशेष महत्व जानें इस दिन का