Thursday, August 7, 2025
Google search engine
Homeधर्म- ज्योतिषMangalwar के उपाय: यदि परेशानियाँ दूर न हो रही हों तो मंगलवार...

Mangalwar के उपाय: यदि परेशानियाँ दूर न हो रही हों तो मंगलवार को करें ये आसान उपाय, बजरंगबली की कृपा बनायेगी काम

Mangalwar के उपाय आपकी सहायता कर सकते हैं -श्रद्धा और भक्ति के साथ कीजिये मंगलवार के ये उपाय..

Mangalwar के उपाय आपकी सहायता कर सकते हैं -श्रद्धा और भक्ति के साथ कीजिये मंगलवार के ये उपाय..

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन को संकटों को दूर करने वाला माना जाता है। यदि आप जीवन में सफलता, शांति और समृद्धि चाहते हैं, तो मंगलवार को कुछ खास और आसान उपायों को अपनाकर बजरंगबली की कृपा पा सकते हैं।

1. सरकारी नौकरी या करियर में सफलता के लिए

अगर आप लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं लेकिन नौकरी नहीं मिल रही, तो मंगलवार को हनुमान जी को पान का पत्ता चढ़ाएं और श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करें। सच्चे मन से प्रार्थना करने पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से नौकरी मिलने के योग बनते हैं।

2. बार-बार काम बिगड़ रहे हों तो

अगर आपके काम बार-बार अटक जाते हैं या सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से रुके हुए काम बनने लगते हैं और नए अवसर मिलने लगते हैं।

3. मंगल दोष को दूर करने के लिए

यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो मंगलवार को किसी जरूरतमंद को लाल मिर्च दान करें। ज्योतिष के अनुसार, इससे मंगल दोष का प्रभाव कम होता है और जीवन में रुकावटें दूर होकर सुख-शांति आती है।

4. इच्छा पूरी करने के लिए उपाय

अगर आपके मन में कोई विशेष इच्छा है, तो मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें, हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं, और उसी सिंदूर से अपने माथे पर तिलक लगाएं। मान्यता है कि इससे मनोकामना जल्दी पूरी होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

ध्यान रखें, ये उपाय श्रद्धा और विश्वास से किए जाएं। भगवान हनुमान की भक्ति सच्चे मन से करने पर जीवन की कई कठिनाइयाँ दूर हो सकती हैं।

(प्रस्तुति – त्रिपाठी किसलय इन्द्रनील)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments