(जय श्री राम)
आज का पंचांग
(26 जनवरी 2025)
दिन – रविवार
तिथि – द्वादशी 21:00 तक तदोप्रांत त्रयोदशी
विक्रम संवत् – 2081
अयन – उत्तरायण
मास – माघ
पक्ष – कृष्ण
ऋतु – शिशिर
योग – व्याघात
नक्षत्र – मूल
दिशाशूल – पश्चिम, दक्षिण पश्चिम
सूर्योदय – 07:17
सूर्यास्त – 17:53
अभिजीत– 12:14 से 12:56 तक
राहुकाल – 16:30 से 18:00 तक
आज का विचार
गुणवान व्यक्तियों में गुण ही गुण होते हैं परन्तु वे ही गुण गुणहीन व्यक्तियों के संग से दोष बन जाते हैं। जिस प्रकार नदियां स्वादिष्ट जल से युक्त निकलती हैं परन्तु समुद्र में पहुंच कर उनका वही जल पीने योग्य नहीं रहता।
(पंडित हेमंत कपिल)
ये भी पढ़ें: Shri Ram: आज का भगवद चिंतन: श्रीराम जी में मन्दोदरी को ब्रह्म दर्शन