(1 minute read)
गिद्धों को केवल लाश मिली
सूअरों को गंदगी मिली
संवेदनशील लोगों को रिश्तों को खूबसूरत तस्वीर मिली
आस्थावान को पुण्य मिला
सज्जनों को सज्जनता मिली
गरीबों को रोजगार मिला
अमीरों को धंधा मिला
श्रद्धालुओं को साफ सुथरी व्यवस्था मिली
पर्यटकों को अव्यवस्था मिली
सद्भावना वाले लोगों को जातिरहित व्यवस्था मिली
भक्तों को भगवान मिले
सबने अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार देखा है
जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी !!
यही है सनातन की सुंदरता !!
(सीएम योगी आदित्यनाथ)