(जय श्री राम)
आज का पंचांग
(11 फरवरी 2025)
*दिन* – मंगलवार
*तिथि* – चतुर्दशी 19:00 तक तदोप्रांत *पूर्णिमा*
*विक्रम संवत्* – 2081
*अयन* – उत्तरायण
*मास* – माघ
*पक्ष* – शुक्ल
*ऋतु* – शिशिर
*योग* – आयुष्मान 09:05 तक तदोप्रांत सौभाग्य
*नक्षत्र* – पुष्य 18:35 तक तदोप्रांत आश्लेषा
*दिशाशूल* – उत्तर, उत्तर पश्चिम
*सूर्योदय* – 07:07
*सूर्यास्त* – 18:07
*अभिजीत*- 12:15 से 12:59 तक
*राहुकाल* – 15:00 से 16:30 तक
आज का विचार
उन्हीं रिश्तों की उम्र लंबी होगी जिन्हें लोग परखते नहीं बल्कि निभाते है। धैर्य ही है जो जीवन की किताब के हर पन्ने को बांध कर रखता हैं।
(पंडित हेमंत कपिल)
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : यह है वो प्रयागराज का धार्मिक स्थल, जो अटूट रूप से जुड़ा हुआ है प्रभु श्रीराम से