Champions Trophy 2025 – ये थीं कुछ कमाल की बातें इस टूर्नामेंट ने टीम इण्डिया की शानदार जीत की .
इतिहास ने फिर दुहराया अपनेआप को !! फिर बना भारत चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन !!
दुबई के क्रिकेट मैदान में भारतीय शेरों की दहाड़ !! दुनिया ने क्रिकेट का प्रभुत्व किया स्वीकार !!
सारी दुनिया में होली से पहले दीवाली मनाई हिन्दुओं ने !!
ये भारत की जीत है और ये हिन्दुओं की जीत है !!
25 वर्ष पूर्व का प्रतिशोध ले लिया टीम इण्डिया ने – साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को पराजित किया था.
आज गौतम भी गंभीर न रह सके !! मुस्कुराते नज़र आये गौतम !!
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी ने जिताई भारत को जीत – भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को चार विकेट से हराया !!
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान और इसके पहले भी रोहित शर्मा की कप्तानी में कुल तीस में से सत्ताइस मैच जीते – जीत का प्रतिशत – 90%
चार ICC वर्ल्ड टूर्नामेंट्स विश्वविजय में टीम इण्डिया के हिस्सा रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली – 2007, 2011, 2024 और अब 2025
पिछले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अंतिम विजेता भारतीय बल्लेबाज़ थे केेएल राहुल और रवींद्र जडेजा
अब भारत पिछले डेढ़ दशक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स में विजय के लिए उतरता है.
अब भारतीय टीम में एक दो नहीं बल्कि आठ से नौ मैच विनिंग प्लेयर्स खेल रहे हैं और निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
ग्लेन फिलिप्स नाम के न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने दुनिया को शानदार फील्डिंग करके दिखाई और साउथ अफ्रीका के सुपरमैन फील्डर जोंटी रोडज़ की याद दिलाई.
पूरे टूर्नामेंट में बिना हारे भारत ने जीत दर्ज की जहां लगातार सोलहवीं बार टॉस हार कर भी जीत दर्ज कराई टीम इण्डिया को कप्तान रोहित शर्मा ने.
251 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक ओवर शेष रहते छह विकेट्स खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया और चार विकेट से न्यूज़ीलैंड को पराजित किया.
दो चैंपियन टीम्स का टकराव रोमांचपूर्ण रहा. न्यूज़ीलैंड की शानदार गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण ने भारत को संघर्ष करने के लिए विवश किया और मैच को एकतरफा होने से बचाया. इस तरह भारत की विजय और अहम् हो गई.
मैन ऑफ़ दी मैच रहे रोहित शर्मा ने 76 रन बनाये और रोहित को आउट करने वाले न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र मैन ऑफ़ दी सीरीज़ रहे.