Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटAjaz Khan के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता ने की हदें...

Ajaz Khan के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता ने की हदें पार- लोग हुए गुस्सा – बैन लगाने की मांग

Ajaz Khan के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ के बारे में सामने आय़ा चौंका देने वाला मामला -अश्लीलता परोसी जा रही है खुल्ले आम..

Ajaz Khan के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ के बारे में सामने आय़ा चौंका देने वाला मामला -अश्लीलता परोसी जा रही है खुल्ले आम..

एजाज खान अपने रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ के कारण जबरदस्त विवादों में घिर गए हैं। शो के एक अश्लील एपिसोड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने इस शो को “अश्लीलता का प्रतीक” बताते हुए इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को खुली छूट नहीं दी जा सकती।”

शो में आपत्तिजनक संवाद और दृश्य

चित्रा वाघ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शो का एक क्लिप साझा किया है जिसमें एजाज खान प्रतिभागियों से आपत्तिजनक संवाद करते हुए और उन्हें अशोभनीय सीन के लिए उकसाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “‘हाउस अरेस्ट’ जैसे शो समाज की नैतिकता और युवा पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य पर सीधा हमला हैं।”

उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा है शो

चित्रा वाघ ने आगे कहा, “एजाज खान खुद को अभिनेता कहते हैं, लेकिन उनका शो ‘हाउस अरेस्ट’ अश्लीलता की सभी सीमाएं लांघ चुका है। यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहा है और इसके दृश्य अब सोशल मीडिया पर खुलेआम वायरल हो रहे हैं, जो बेहद आपत्तिजनक हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की सामग्री बच्चों के मोबाइल तक आसानी से पहुँच रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है।

संस्कृति और समाज पर हमला

वाघ के अनुसार, इस प्रकार के शो न केवल भारतीय संस्कृति का अपमान हैं बल्कि ये भविष्य की पीढ़ियों के मानसिक विकास और सामाजिक मूल्यों पर भी गंभीर असर डाल रहे हैं। उन्होंने इसे समाज के नैतिक ताने-बाने पर हमला बताया।

सूचना और प्रसारण मंत्री से लगाई गुहार

चित्रा वाघ ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की है कि वह न केवल उल्लू ऐप पर, बल्कि ऐसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाएं जो इस प्रकार की सामग्री का प्रसारण करते हैं। उन्होंने कहा, “‘हाउस अरेस्ट’ कोई सामान्य कंटेंट नहीं है, यह समाज के नैतिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है।”

एजाज खान का करियर

एजाज खान ने ‘रक्त चरित्र’, ‘अल्लाह के बंदे’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों जैसे ‘रहे तेरा आशीर्वाद’ और ‘कहानी हमारे महाभारत की’ में भी काम किया है। वे साल 2013 में ‘बिग बॉस 7’ में प्रतिभागी रहे थे, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments