हैरान करती है ये खबर,भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने किया है लाखों का घोटाला? फिलहाल ये सिर्फ आरोप है,सच सामने आना बाकी है!
खबर है कि इंडियन क्रिकेटर रोबिन उथप्पा ने लाखों का घोटाला किया है. और मामला इतना संगीन है कि पुलिस ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिया है. कभी भी हो सकती है रोबिन उथप्पा की गिरफ्तारी.
टीम इण्डिया के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. आरोप के अनुसार उन्होंने प्रोविडेंट फंड (पीएफ) में लाखों का हेरफेर किया है. इस आरोप के साथ और गंभीर बात ये है कि पुलिस ने उनका गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है.
पूर्व की भारतीय टीम में उथप्पा मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा रहे हैं. उनके फैंस उनको अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण बहुत प्यार करते हैं. यद्यपि रोबिन उथप्पा का क्रिकेट करियर बहुत सारे उतार-चढ़ाव से भरा रहा और अधिकतर तो वो टीम इण्डिया से बाहर ही रहे हैं.
जो आरोप उथप्पा पर लगा है उसके अनुसार उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से रकम चुराई है. कहा जा रहा है कि कर्मचारियों के वेतन से रकम काटने के बाद भी उन्होंने उनको उनका पीएफ अंशदान नहीं दिया है.
दरअसल रोबिन उथप्पा सेंचुरीज़ लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नामसे एक कंपनी चलाते हैं और उन पर लगा आरोप उनकी कम्पनी से जुड़ा है जो दावा करता है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के वेतन से 23 लाख रुपये काटने के बावजूद उनकी पीएफ राशि को उनके खाते में जमा नहीं कराया.
पुलिस ने भी आरोप के बाद आव देखा न ताव, झट से कर्नाटक के इस क्रिकेटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.
कुछ तो गड़बड़है ?
यकीन ही नहीं होता कि ऐसा हो सकता है, लाखों प्रशंसकों का चाहता क्रिकेटर ऐसा कैसे कर सकता है? रोबिन उथप्पा के पास पैसों की इतनी कमी कैसे हो सकती है कि उसकी ईमानदारी में इतनी कमी आ जाए?
पहली नज़र में तो ये आरोप बेबुनियाद लगता है. जैसा कि रोबिन को उनके प्रशंसक जानते हैं न वे हल्की बात करते हैं न कोई हल्का काम. मैदान में उनकी शख्सियत भारी होती है और उनके शॉट्स भी. ऐसे में लाखों के घोटाले का उन पर आरोप आसानी से हजम होने वाली बात नहीं है. सच्चाई को सामने आना ही होगा.
राशि जमा होते ही वारंट हो जायेगा रद्द
रोबिन के विरुद्ध गिरफ्तारी का यह वारंट बेंगलुरु में केआर पुरम के क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त – II और वसूली अधिकारी, सदाक्षर गोपाल रेड्डी ने जारी किया है. रेड्डी ने आरोप लगाया है कि उथप्पा से 23.36 लाख रुपये वसूल किये जाने हैं. इस मामले में सीनियर अधिकारी भी बीच में आ गए हैं और उन्होंने फ़ौरन पुलकेशिनगर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है.
पुलकेशिनगर पुलिस के सीनियर हाउस अधिकारी (एसएचओ) को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि – “चूंकि बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है, इसलिए यह कार्यालय गरीब श्रमिकों के पीएफ खातों का निपटान नहीं कर सकता है. इस स्थिति को ध्यान में रख कर आपसे अनुरोध है कि गिरफ्तारी वारंट जारी करें.”
ऑर्डर में ये भी लिखा गया है कि यदि रोबिन उथप्पा बकाया राशि जमा कराते हैं तो वारंट रद्द हो जाएगा.
–पारिजात त्रिपाठी