Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटAmitabh Bachchan 'उमराव जान' के प्रीमियर में शामिल होंगे या नहीं? -...

Amitabh Bachchan ‘उमराव जान’ के प्रीमियर में शामिल होंगे या नहीं? – गेस्ट लिस्ट में बच्चन परिवार का नाम है या नहीं?

Amitabh Bachchan के परिवार का नाम इस सूचि में हो या न हो, बिग बी से उम्मीद तो यही की जायेगी कि वे उमराव जान फिल्म के इस दूसरे रिलीज में स्वयं सम्मिलित न हों..क्योंकि ऐसा करने पर उनका अपने घर में जीना मुहाल हो जायेगा..

Amitabh Bachchan के परिवार का नाम गेस्ट सूचि में हो या न हो, बिग बी से उम्मीद तो यही की जायेगी कि वे उमराव जान फिल्म के इस दूसरे रिलीज में स्वयं सम्मिलित न हों..क्योंकि ऐसा करने पर उनका अपने घर में जीना मुहाल हो जायेगा..

रेखा की सदाबहार फिल्म ‘उमराव जान’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। इस फिल्म का 4K रिस्टोर्ड वर्जन 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जा रहा है। इस मौके को खास बनाने के लिए मुंबई में एक भव्य प्रीमियर आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।

अब सवाल यह उठ रहा है — क्या इस प्रीमियर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे?

क्या बच्चन परिवार शामिल होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन गुरुवार, 27 जून को पीवीआर मैसन, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बीकेसी, मुंबई में किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली और अभिनेत्री रेखा इस आयोजन की मेज़बानी करेंगे।

हालांकि, अब तक सामने आई गेस्ट लिस्ट में बच्चन परिवार के किसी सदस्य का नाम शामिल नहीं है। यहां तक कि ऐश्वर्या राय बच्चन, जिनके रेखा से मधुर संबंध माने जाते हैं, उन्हें भी इस प्रीमियर के लिए न्योता नहीं भेजा गया है।
कौन-कौन सितारे होंगे प्रीमियर का हिस्सा?

इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों को आमंत्रित किया गया है। इनमें शामिल हैं:

विद्या बालन

आलिया भट्ट

जान्हवी कपूर

आमिर खान

तब्बू

आयुष्मान खुराना

कृति सेनन

डिंपल कपाड़िया

हेलेन

शबाना आज़मी

अनिल कपूर

राकेश रोशन

ए. आर. रहमान

सुनील शेट्टी

ऋचा चड्ढा

अली फज़ल

इसके अलावा फैशन, संगीत और सिनेमा जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां इस शाम की शोभा बढ़ाएंगी।

कुल मिला कर कहा जा सकता है कि

‘उमराव जान’ की वापसी केवल एक फिल्म की दोबारा रिलीज नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव है, जो हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग की याद दिलाएगा। हालांकि अमिताभ बच्चन की मौजूदगी पर संशय बरकरार है, लेकिन रेखा और उनके चाहने वालों के लिए यह शाम किसी जश्न से कम नहीं होगी।

(प्रस्तुति -त्रिपाठी किसलय इन्द्रनील)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments