Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeTop NewsStartup का पाइवट कैसे बन सकता है करोड़ों का जादू

Startup का पाइवट कैसे बन सकता है करोड़ों का जादू

Startup याने आपका दुनिया बदलने वाला आइडिया यदि काम नहीं कर रहा, तो शायद दिशा बदलने का वक्त आ गया है..

Startup याने आपका दुनिया बदलने वाला आइडिया यदि काम नहीं कर रहा, तो शायद दिशा बदलने का वक्त आ गया है..

ऐसा हो चुका है.. और ऐसा ही इंस्टाग्राम के को-फाउंडर केविन सिस्ट्रोम ने अपने काम में करके दिखाया।

एक फेल हुआ आइडिया, जिसने बदलकर इतिहास रच दिया

केविन ने इंस्टाग्राम की शुरुआत Burbn नाम के एक ऐप से की थी। यह एक लोकेशन-बेस्ड ऐप था, जहाँ लोग दुकानों या कैफे में चेक-इन करके पॉइंट्स कमाते थे। लेकिन ऐप बहुत जटिल था — लोग इसे इस्तेमाल तो करते थे, पर बार-बार नहीं आते। लग रहा था कि आइडिया फेल हो गया।

लेकिन केविन ने हार नहीं मानी। उन्होंने ऐप से सारे एक्स्ट्रा फीचर्स हटा दिए और सिर्फ एक चीज़ पर फोकस किया — फोटो खींचो, फ़िल्टर लगाओ, पोस्ट करो, और दोस्तों से लाइक-कमेंट पाओ। इस नए वर्जन को उन्होंने नाम दिया Instagram।

इंस्टाग्राम की सरलता, रियल-टाइम इंटरेक्शन और पुराने पोलरॉयड कैमरों जैसी फीलिंग ने दुनिया भर के यूजर्स का दिल जीत लिया। उस वक्त मोबाइल कैमरे तेजी से पॉपुलर हो रहे थे, और इंस्टाग्राम ने सही समय पर सही प्रोडक्ट दे दिया।

कुछ ही महीनों में, इंस्टाग्राम को Apple ने “iPhone App of the Year” घोषित कर दिया। और सिर्फ 1 साल बाद, Facebook ने इसे 1 अरब डॉलर में खरीद लिया — केविन की 13 लोगों की छोटी सी टीम अब एक ग्लोबल ब्रांड बन चुकी थी।

पाइवट का मतलब — समझदारी से रास्ता बदलना

जब कोई स्टार्टअप अपनी पुरानी स्ट्रैटेजी से आगे नहीं बढ़ पाता, तो उसके सामने तीन ही विकल्प होते हैं:

वही रास्ता जारी रखो (जो काम नहीं कर रहा)

बिज़नेस बंद कर दो

नया प्लान बनाकर दिशा बदलो — यानी पाइवट करो

यह “पाइवट” वाला कॉन्सेप्ट 2011 में एरिक रीज़ की किताब “The Lean Startup” से फेमस हुआ।

पाइवट सिर्फ नई स्ट्रैटेजी बनाने की बात नहीं है — इसमें टीम बदलती है, फंडिंग की जरूरत पड़ती है, टेक्नोलॉजी अपडेट करनी पड़ती है, और कभी-कभी कंपनी की पूरी कहानी ही बदलनी पड़ती है। इसके लिए लीडर में दूरदर्शिता, हिम्मत और विनम्रता होनी चाहिए — यह स्वीकार करने के लिए कि बदलाव जरूरी है।

सबसे बड़ी चुनौती तब आती है जब अहंकार रास्ते में आता है। पिवट तभी कामयाब होता है जब आप पुराने फैसलों को छोड़ने की हिम्मत रखते हैं, चाहे वे आपसे कितने ही जुड़े क्यों न हों।

जैसा कि एक लेख में लिखा है:

“पाइवट करने के लिए कंपनी की कई ‘पवित्र गायों’ अर्थात ;बड़े काम के’ लोगों को छोड़ना पड़ता है।”

क्या सीख मिलती है?

बदलाव से डरो मत !
फेल होने को सीख बनने दो !
कभी-कभी सबसे बड़ा जादू बदलाव ही होता है !

केविन सिस्ट्रोम ने साबित किया कि अगर आप हार न मानें, सीखते रहें और अपने आइडिया को समय के साथ बदलते रहें — तो वही शुरुआत आपको अरबों डॉलर का साम्राज्य बना सकती है!

(प्रस्तुति -त्रिपाठी सुमन पारिजात)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments