Thursday, August 7, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रChhangur Baba: छांगुर बाबा की कोठी को मिट्टी में मिलाया सीएम योगी...

Chhangur Baba: छांगुर बाबा की कोठी को मिट्टी में मिलाया सीएम योगी ने

Chhangur Baba: बीते शनिवार को यूपी एटीएस ने धर्मान्तरण के धंधे में लगे हुए छांगुर बाबा को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था..नीतू उर्फ नसरीन भी उसके साथ पकड़ी गई थीं..

Chhangur Baba: बीते शनिवार को यूपी एटीएस ने धर्मान्तरण के धंधे में लगे हुए छांगुर बाबा को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था..नीतू उर्फ नसरीन भी उसके साथ पकड़ी गई थीं..

 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के गंभीर मामले में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, जिस पर अवैध धर्मांतरण गिरोह चलाने का आरोप है, की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चला दिया गया है।

यह कोठी उतरौला थाना क्षेत्र के मधपुर गांव में स्थित थी, जिसे अवैध रूप से सरकारी ज़मीन पर बनाया गया था। बताया जा रहा है कि यह वही जगह थी जहां छांगुर बाबा अपने साथियों के साथ रहता था और यहीं से अपने काले कारोबार को अंजाम देता था।

जांच के दौरान प्रशासन को पता चला कि कोठी गाटा संख्या 337/370 की ज़मीन पर बनी है और इसे अवैध कब्जा कर तैयार किया गया था। यह ज़मीन नीतू नवीन अरोड़ा के नाम पर दर्ज है, जो छांगुर की करीबी मानी जाती है। प्रशासन ने पहले ही इस निर्माण को हटाने का नोटिस जारी कर दिया था और बेदखली का आदेश भी दे दिया गया था। विरोध के कारण सोमवार को जमीन की पैमाइश नहीं हो सकी थी, लेकिन मंगलवार सुबह तीन बुलडोजरों के साथ टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की।

कोठी के मुख्य दरवाज़े पर ताला लगा था, फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारी इस कार्रवाई का हिस्सा बने। माना जा रहा है कि करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनी यह कोठी तीन बीघा ज़मीन पर फैली हुई थी और छांगुर की करीबी नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर थी।

बीते शनिवार को यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। नीतू उर्फ नसरीन भी उसके साथ पकड़ी गई थीं। दोनों के खिलाफ धर्मांतरण से जुड़े कई गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया है।

(प्रस्तुति -त्रिपाठी किसलय इन्द्रनील)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments