Sunday, September 7, 2025
Google search engine
Homeअजब ग़ज़बPutin & Jinping: क्या पुतिन-जिनपिंग का 150 साल जिंदा रहने का प्लान...

Putin & Jinping: क्या पुतिन-जिनपिंग का 150 साल जिंदा रहने का प्लान है? – ट्रंप का सर चकराया

Putin & Jinping क्या अब अगले डेढ़ सौ साल तक जिंदा रहने की योजना बना रहे हैं - ये योजना राज अपने-अपने देशों में राज करने की योजना है या जिन्दा रह कर ट्रंप की नाक में दम करने की योजना है?..

Putin & Jinping क्या अब अगले डेढ़ सौ साल तक जिंदा रहने की योजना बना रहे हैं – ये योजना राज अपने-अपने देशों में राज करने की योजना है या जिन्दा रह कर ट्रंप की नाक में दम करने की योजना है?..

लेख-सार

पुतिन-जिनपिंग का अजर-अमर प्लान लीक?

हाथ लगा 150 साल तक जिंदा रहने का राज?

क्या दोनो बना रहे हैं अमरता का प्लान

हॉट माइक ने लीक की दोनो बड़ों की एक बड़ी बात

कल्पना कीजिए, यदि मनुष्य 150 वर्षों तक जीवन जी सके तो दुनिया कैसी होगी? और अगर वो इन्सान चीन का डिक्टेटर और रूस का डायरेक्टर हो तो क्या होगा? और कल्पना कीजिये आपकी ये कल्पना सच में सच हो जाये तो क्या हो..

चीन की राजधानी बीजिंग में बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई एक हॉट माइकबातचीत ने इसी कल्पना को हकीकत की शक्ल में छेड़ दिया. दोनो नेताओं ने बात को वहीं छोड़ दिया लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जीवन की शांति का बांध तोड़ दिया..ट्रंप ये सोच कर अब परेशान हो रहे होंगे कि ये दोनो दुनिया के सरदर्द यदि सही में डेढ़ सौ साल तक जी गये तो अमेरिका का क्या होगा?

दरअसल दोनों वैश्विक नेता अंग प्रत्यारोपण की चर्चा करते हुए इंसानों के 150 साल तक जीने की संभावना तक पहुंच गये जहां वे मानव के अमर होने की संभावना को लेकर बात करने लगे थे। अब सोचने वाली बात ये है कि क्या वे जान कर अपनी वार्ता को इस विषय तक ले गये या अनजाने में बात वहां तक पहुंच गई?

क्या ये कोई हिन्ट थी जो हॉट माइक पर बात करते हुए जिनपिंग और पुतिन दुनिया को सुनाना चाहते थे..वे दुनिया को ये बात सुना कर क्या जताना चाहते थे? बात सीधे-सीधे यहाँ जो समझ आती है वो ये है कि ट्रंप सहित दुनिया के अपने हर विरोधी को ये दोनो नेता बता देना चाहते थे कि अगले डेढ़ सौ साल तक वे अपनी-अपनी सत्ता को कायम रखेंगे और अपने दुश्मनों की नाक में दम करते रहेंगे।

दरअसल, हुआ ये था कि सेकंड वर्ल्ड वार के समापन की 80वीं वर्षगांठ पर चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित भव्य सैन्य परेड के दौरान जब पुतिन और शी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे, तभी कैमरे और माइक ने उनकी निजी बातचीत को कैद कर लिया। दिलचस्प बात ये भी है कि इस दौरान उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन भी उनके साथ मौजूद थे।

ये बात सामने तो आई लेकिन इस चर्चा के पीछे का अर्थ शायद मीडिया समझ नहीं पाया। परंतु समझने वाले समझ गये और जो न समझे वो अनाड़ी है. आपको क्या लगता है डोनाल्ड ट्रंप अनाड़ी हैं?

अपने दोनो सबसे बड़े दुश्मनों जिनपिंग और पुतिन के अमर होने की बातचीत सुन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जरूर टेंशन में आ जाएंगे. वह किसी हाल में ये नहीं चाहेंगे कि उनके दुश्मन अमर हो जाएँ और वे दस-पंद्रह साल में अपना टिकट कटा कर यमराज से मिलने पहुंच जायें।

चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित  की एक हॉट-माइकबातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में तीनों नेताओं ने बायोटेक्नोलॉजी, अंग प्रत्यारोपण (ऑर्गन ट्रांसप्लांट) और इंसान के 150 साल तक जीने की संभावनाओं पर चर्चा की.

बीजिंग की इस विक्ट्री परेड के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन साथ-साथ चल रहे थे और जब ये तीनों नेता चीन के ऐतिहासिक तियानमेन गेट पर समारोह देखने के लिए चढ़ रहे थे, उस समय उनके बीच ये बातचीत चल रही थी। बाद में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस चर्चा की पुष्टि भी कर दी। 

आप भी जरूर जानना चाहेंगे कि क्या बातचीत करते सुने गए जिनपिंग-पुतिन

शी जिनपिंग ने कहा कि पहले लोग 70 साल से ज्यादा नहीं जी पाते थे. आज 70 की उम्र में भी मानो आप एक बच्चे की तरह ही हैं

इसके जवाब में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि  बायोटेक के साथ, अंगों को अनगिनत बार बदला जा सकता है…लोग अमर भी हो सकते हैं..

ये सुन कर शी जिनपिंग ने आगे जो कहा वो ये था कि कुछ लोगों का अनुमान है कि इस सदी में लोग 150 साल तक जी सकते हैं..

दिलचस्प बात ये भी कम नहीं कि इस बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया के विवादास्पद तानाशाह किम जोंग उन मुस्कराते नजर आ रहे थे और पुतिन और शी जिनपिंग की तरफ निरंतर देखते हुए दिखाई दे रहे थे. इस बातचीत का जो भी इरादा रहा हो, लेकिन इतना तो तय है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ाने के लिए काफी था।

(त्रिपाठी पारिजात)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments