Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeधर्म- ज्योतिषDr Vivek Arya writes: अयोध्या में दो मुस्लिम युवकों ने अपनाया हिंदू...

Dr Vivek Arya writes: अयोध्या में दो मुस्लिम युवकों ने अपनाया हिंदू धर्म

Dr Vivek Arya writes:इस आयोजन को घर-वापसी भी कहा जाता है.. और इसे आप ऐतिहासिक भूल सुधार भी कह सकते हैं..यह सराहनीय प्रयास है जो गतिमान रहना चाहिये..

Dr Vivek Arya writes:इस आयोजन को घर-वापसी भी कहा जाता है.. और इसे आप ऐतिहासिक भूल सुधार भी कह सकते हैं..यह सराहनीय प्रयास है जो गतिमान रहना चाहिये..

अयोध्या जिले के नंदीग्राम भरत कुंड में सोहावल के दो मुस्लिम युवकों ने 04.10.2025 को हिंदू धर्म अपना लिया है । दोनों को श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ साधु-संतों की उपस्थिति में हिंदू धर्म की दीक्षा दी गई।

इस अवसर पर मंदिर के महंत परमात्मा दास महाराज और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। दीक्षा के दौरान युवकों को जनेऊ पहनाया गया, बाद दोनों ने कुर्ता-धोती पहनी। उन्हें धार्मिक पुस्तक और टीका भी दिया गया।

महंत परमात्मा दास महाराज ने कहा “ युवकों ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है।”इनमें पहला नाम मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी के पुत्र अरशद सिद्दीकी का है, जो पहले फैज-ए-आम स्कूल के प्रधानाचार्य और मौलाना रह चुके हैं। अरशद ने आज से अपना नाम बदलकर राकेश मौर्य रख लिया है।

दूसरे युवक का नाम मोनू पुत्र उस्मान निवासी गौहनिया पोस्ट मानापुर तहसील सोहावल है। मोनू ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नया नाम मनीष रखा है। दोनों युवकों ने साफ किया है कि वे अब अपने परिवार से कोई नाता नहीं रखेंगे और पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन करेंगे।

दोनों युवकों ने बताया “हम सनातन धर्म से बहुत प्रभावित है। इसलिए हम सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया है। हमें इस्लाम में घुटन लगती है।”

महंत परमात्मा दास महाराज ने वैदिक पूजन किया। अयोध्या के डीएम को इस आयोजन के लिये आवेदन सौंपा गया ।

मंदिर के महंत परमात्मा दास ने कहा कि यह कदम युवकों के धार्मिक विश्वास को लेकर उठाया गया है। हिंदू समाज ने हमेशा मानव कल्याण और धर्म परिवर्तन को शांति के साथ अपनाया है और वह दोनों युवकों का स्वागत करता है।

बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा ने बताया कि “दोनों युवक लम्बे समय से हिंदू धर्म से प्रभावित थे। दोनों ने स्वयं हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा व्यक्त की थी , जिसके पश्चात आज शुद्धि यज्ञ के माध्यम से दोनों ने सनातन धर्म में वापसी की है।

(वर्तमान में शुद्धि ही आपकी आने वाली पुश्तों की रक्षा करने में सक्षम हैं। याद रखें आपके धार्मिक अधिकार तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक आप बहुसंख्यक हैं। इसलिए अपने भविष्य की रक्षा के लिए शुद्धि कार्य को तन, मन, धन से सहयोग कीजिए। )

(डॉ. विवेक आर्य)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments