Sunday, December 14, 2025
Google search engine
Homeकाम की बातेंCheapest Country to Visit: ये है साल के अंत में या अगले...

Cheapest Country to Visit: ये है साल के अंत में या अगले साल हर भारतीय के लिये सबसे सस्ती विदेश यात्रा

Cheapest Country to Visit: दिसंबर 2025–जनवरी 2026 में भारत से सबसे सस्ता विदेशी ट्रैवल: ओमान बना टॉप चॉइस..

Cheapest Country to Visitदिसंबर 2025–जनवरी 2026 में भारत से सबसे सस्ता विदेशी ट्रैवल: ओमान बना टॉप चॉइस..

हाल के ट्रैवल ट्रेंड्स और यात्रियों के अनुभव यह संकेत दे रहे हैं कि 2025 के अंत और 2026 की शुरुआत, खास तौर पर दिसंबर और जनवरी के महीनों में, भारत से विदेश घूमने के लिए ओमान सबसे किफायती देशों में शामिल हो सकता है। हालांकि मीडिया की किसी खास रिपोर्ट का सीधा उल्लेख उपलब्ध नहीं है, फिर भी मौसम, फ्लाइट किराये और रोज़मर्रा के खर्चों को देखते हुए ओमान का नाम बार-बार सामने आ रहा है। सर्दियों के दौरान यहां का मौसम सुहावना रहता है, बड़े भारतीय शहरों से सस्ती उड़ानें मिल जाती हैं और वहां रहने-घूमने का खर्च भी अपेक्षाकृत कम रहता है।

इसके अलावा, भारत से कम बजट में घूमने के लिए थाईलैंड, श्रीलंका, नेपाल, वियतनाम, मलेशिया और भूटान जैसे देश भी लगातार यात्रियों की पसंद बने हुए हैं। इन देशों तक पहुंच आसान है, वीज़ा प्रक्रिया सरल है और भारतीय पर्यटकों के लिए खर्च भी ज्यादा नहीं आता।

दिसंबर–जनवरी के लिए ओमान क्यों है खास विकल्प:

ओमान का सर्दियों का मौसम घूमने के लिहाज़ से बेहद आरामदायक माना जाता है। इस समय न ज्यादा गर्मी होती है और न ही उमस, जिससे समुद्र तटों, पहाड़ों और शहरों को बिना किसी परेशानी के देखा जा सकता है। वादी शब जैसी खूबसूरत जगहों पर बीच और नेचर ट्रेल्स का आनंद लिया जा सकता है, वहीं वाहीबा सैंड्स के रेगिस्तान में ड्यून सफारी और एडवेंचर गतिविधियों का अनुभव भी मिलता है। मस्कट जैसे शहरों में ऐतिहासिक और आधुनिक संस्कृति का संगम देखने को मिलता है।

फ्लाइट की बात करें तो दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े भारतीय शहरों से ओमान के लिए किफायती हवाई टिकट आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। इसके अलावा, यहां ग्रैंड मस्जिद जैसे सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा, नेचुरल लैंडस्केप्स का आनंद और ट्रेकिंग या डेज़र्ट एडवेंचर जैसी गतिविधियां भी ज्यादा महंगी नहीं हैं।

अन्य किफायती विदेशी ट्रैवल विकल्प:

दक्षिण-पूर्व एशिया के देश जैसे थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया और इंडोनेशिया कम दैनिक खर्च, छोटी फ्लाइट दूरी और आसान वीज़ा प्रक्रिया के लिए जाने जाते हैं। यहां रहना, खाना और घूमना, तीनों ही बजट में किया जा सकता है।

श्रीलंका और नेपाल भारत के बेहद नज़दीक हैं और संस्कृति, समुद्र तटों, पहाड़ों और ट्रेकिंग के शानदार अनुभव देते हैं। भारतीय पर्यटकों के लिए यहां प्रवेश प्रक्रिया आसान है और कुल खर्च भी कम रहता है।

भूटान की बात करें तो यह भारत से बहुत पास है और वहां भारतीय रुपया भी बड़े पैमाने पर स्वीकार किया जाता है। मुद्रा विनिमय की झंझट नहीं होने से यात्रा और भी आसान और सस्ती हो जाती है।

अंततोगत्वा

अगर किसी एक देश को “सबसे सस्ता” कहने से पहले पुख्ता जानकारी चाहिए, तो यात्रा की तारीख के अनुसार ताज़ा फ्लाइट किराये जरूर जांचने चाहिए। फिर भी, मौजूदा ट्रेंड्स के मुताबिक ओमान, थाईलैंड और श्रीलंका भारत से विदेश घूमने के लिए लगातार सबसे किफायती और लोकप्रिय विकल्पों में गिने जा रहे हैं।

(न्यूज़ हिन्दू ग्लोबल ब्यूरो)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments