Friday, August 8, 2025
Google search engine
Homeधर्म- ज्योतिषAcharya Anil Vats presents: हिन्दू कौन है -क्या आप जानते हैं?

Acharya Anil Vats presents: हिन्दू कौन है -क्या आप जानते हैं?

Acharya Anil Vats के इस लेख में पढ़िए कि हिन्दू शब्द के बारे में हमें मिथ्या जानकारी दी गई है, हिन्दू शब्द तो सदा से ही विद्यमान था हमारे धर्म ग्रंथों में ..

Acharya Anil Vats द्वारा प्रस्तुत इस लेख में पढ़िए कि हिन्दू शब्द के बारे में हमें मिथ्या जानकारी दी गई है, हिन्दू शब्द तो सदा से ही विद्यमान था हमारे धर्म ग्रंथों में ..

#हिन्दू_कौन_है क्या आप जानते है नहीं जानते हैं तो जी मैने पढा़ उसे पढे़ और अगर कोई त्रुटि हो तो अवगत कराये। “हिन्दू” शब्द की खोज –
“हीनं दुष्यति इति हिन्दूः से हुई है।” #अर्थात: जो अज्ञानता और हीनता का त्याग करे उसे हिन्दू कहते हैं ।*
#हिन्दू ‘ शब्द, करोड़ों वर्ष प्राचीन, संस्कृत शब्द से है !*
यदि संस्कृत के इस शब्द का सन्धि विछेदन करें तो पायेंगे …. हीन + दू = हीन भावना + से दूर*
अर्थात : जो हीन भावना या दुर्भावना से दूर रहे मुक्त रहे वो हिन्दू है ! हमें बार – बार, सदा झूठ ही बतलाया जाता है कि हिन्दू शब्द मुगलों ने हमें दिया , जो ” सिंधु ” से ” हिन्दू ” हुआ l हिन्दू को गुमराह किया जा रहा है

हिन्दू शब्द की वेद से ही उत्पत्ति है ! जानिए कहाँ से आया हिन्दू शब्द और कैसे हुई इसकी उत्पत्ति?

कुछ लोग यह कहते हैं कि हिन्दू शब्द सिंधु से बना है औऱ यह फारसी शब्द है । परंतु ऐसा कुछ नहीं है ! ये केवल झुठ फ़ैलाया जाता है। हमारे ” वेदों ” और ” पुराणों ” में हिन्दू शब्द का उल्लेख मिलता है । आज हम आपको बता रहे हैं कि हमें हिन्दू शब्द कहाँ से मिला है !

#ऋग्वेद” के #ब्रहस्पति अग्यम ” में हिन्दू शब्द का उल्लेख इस प्रकार आया हैं :-
“ हिमालयं समारभ्य यावद् इन्दुसरोवरं
तं देवनिर्मितं देशं हिन्दुस्थानं प्रचक्षते ।”
अर्थात : हिमालय से इंदु सरोवर तक , देव निर्मित देश को हिंदुस्तान कहते हैं !*
केवल ” वेद ” ही नहीं, बल्कि ” शैव ” ग्रन्थ में हिन्दू शब्द का उल्लेख इस प्रकार किया गया हैं :-
” हीनं च दूष्यतेव् हिन्दुरित्युच्च ते प्रिये ।”
अर्थात :- जो अज्ञानता और हीनता का त्याग करे उसे हिन्दू कहते हैं !
इससे मिलता जुलता लगभग यही श्लोक ” कल्पद्रुम ” में भी दोहराया गया है :
” हीनं दुष्यति इति हिन्दूः ।”
अर्थात : जो अज्ञानता और हीनता का त्याग करे उसे हिन्दू कहते हैं ।
” पारिजात हरण ” में हिन्दू को कुछ इस प्रकार कहा गया है :-
” हिनस्ति तपसा पापां दैहिकां दुष्टं ।
*हेतिभिः श्त्रुवर्गं च स हिन्दुर्भिधियते ।”
अर्थात :- जो अपने तप से शत्रुओं का , दुष्टों का , और पाप का नाश कर देता है , वही हिन्दू है !
” माधव दिग्विजय ” में भी हिन्दू शब्द को कुछ इस प्रकार उल्लेखित किया गया है :-
“ ओंकारमन्त्रमूलाढ्य
पुनर्जन्म द्रढ़ाश्य: ।
गौभक्तो भारत:
गरुर्हिन्दुर्हिंसन दूषकः ।”
अर्थात : वो जो ” ओमकार ” को ईश्वरीय धुन माने , कर्मों पर विश्वास करे , गौ-पालक रहे , तथा बुराइयों को दूर रखे, वो हिन्दू है !
केवल इतना ही नहीं , हमारे “ऋगवेद” (8:2:41) में हिन्दू नाम के बहुत ही पराक्रमी और दानी राजा का वर्णन मिलता है , जिन्होंने 46,000 गौमाता दान में दी थी ! और “ऋग्वेद मंडल” में भी उनका वर्णन मिलता है l
बुराइयों को दूर करने के लिए सतत प्रयासरत रहने वाले , सनातन धर्म के पोषक व पालन करने वाले हिन्दू हैं ।
“हिनस्तु दुरिताम”

(आचार्य अनिल वत्स की प्रस्तुति)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments