Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटAsia Cup 2025: शर्मा नहीं चलेगा तो वर्मा चलेगा ..लेकिन जीतेगा तो...

Asia Cup 2025: शर्मा नहीं चलेगा तो वर्मा चलेगा ..लेकिन जीतेगा तो बस हिन्दुस्तान !

Asia Cup 2025: हीरे की खदान है टीम इंडिया..यहां हर खिलाड़ी कोहिनूर है..शर्मा, वर्मा, दुबे, यादव सबका एक ही लक्ष्य होता है भारत की जीत..

Asia Cup 2025: हीरे की खदान है टीम इंडिया..यहां हर खिलाड़ी कोहिनूर है..शर्मा, वर्मा, दुबे, यादव सबका एक ही लक्ष्य होता है भारत की जीत..

शर्मा आउट हो गया तो क्या होगा । क्या होगा, कुछ नहीं होगा । जीत हमारी ही होगी । और हुई भी । शर्मा नहीं चलेगा तो वर्मा चलेगा । वर्मा नहीं चलेगा, तो दूबे चलेगा । दूबे नहीं चलेगा तो, सैमसन चलेगा । सैमसन नहीं चलेगा, तो सिंह चलेगा । सिंह नहीं चलेगा तो यादव चलेगा, पटेल चलेगा, गिल चलेगा, चक्रवर्ती चलेगा , पांड्या चलेगा, बुमराह चलेगा । सिर्फ चलेगा नहीं, दौड़ेगा, उड़ेगा और मैच को जीतकर भारत की झोली में डाल देगा ।

हीरे की खदान है टीम इंडिया । यहां हर खिलाड़ी कोहिनूर है । सीने पर इंडिया लिखकर और हेलमेट पर तिरंगा लगाकर जब ये खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो दहाड़ते हैं, गुर्राते हैं, एकजुट होकर खेलते हैं । शर्मा, वर्मा, दुबे, यादव सबका एक ही लक्ष्य होता है भारत की जीत । एक दूसरे के बेहतर खेलने पर खुश होते हैं, गर्व करते हैं, गले लगाते हैं । और फेलियर में साथ खड़े होते हैं । संभालते हैं, समझाते हैं, सिखाते हैं एक दूसरे को ।

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद पाकिस्तान को लगा कि अब मैच उनका है । भारत माता की मांग में सिंदूर भरने की फोटो ट्वीट करने वाला फहीम अशरफ, शर्मा को आउट करके ऐसे जश्न मना रहा था, जैसे मैच जीत लिया हो । उसे आभास ही नहीं था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन तिलक को आगे बढ़ाने वर्मा जी आ रहे हैं । तिलक वर्मा ने संजू के साथ मिलकर पहले सर्जिकल स्ट्राइक की । फिर दुबे के साथ मिलकर एयर स्ट्राइक की । और आखिर में रिंकू सिंह के साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को ऑपरेशन ‘विजय तिलक’ में तब्दील कर दिया ।

शाबाश बब्बर शेर । एक नहीं कई शिकार किए हैं तुमने आज । फील्डिंग में साहिबज़ादा फरहान का कैच पकड़कर उसी की बंदूक से उसके घमंड को धुंआ धुआं कर दिया । मजनूं भाई की तरह मुंडी झटकने वाले अबरार को छक्का जड़ कर ‘वही’ बना दिया । Six मारकर फहीमवा की मांग में सिंदूर भर दिया ।

राफेल गिराने का इशारा करने वाले हारिस रऊफ को 2 छक्के जड़कर किंग कोहली की याद दिला दी । और तो और हिन्दुस्तानियों के माथे पर जीत का तिलक लगा दिया । और क्या ही कहूं, और क्या ही लिखूं । हर बार जीत का तिलक बनकर हिंदुस्तान के माथे पर ऐसे ही चमकते रहो ।

(अमित गर्ग शुक्ला)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments