Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटAsia Cup 2025: India Vs Sri Lanka- गजब ड्रामा - दोनो...

Asia Cup 2025: India Vs Sri Lanka- गजब ड्रामा – दोनो टीमें 200 पार – सुपर ओवर का धमाल -उसमें भी कमाल

Asia Cup 2025: India Vs Sri Lanka - इस मैच में बस इतना कहना काफी होगा कि जिस जिस क्रिकेट प्रेमी ने इस को मिस किया, एक जोरदार यादगार मैच मिस किया..

Asia Cup 2025: India Vs Sri Lanka – इस मैच में बस इतना कहना काफी होगा कि जिस जिस क्रिकेट प्रेमी ने इस को मिस किया, एक जोरदार यादगार मैच मिस किया..
एक्शन, ड्रामा, इमोशन सब कुछ था कल के मैच में । इस एशिया कप में अब तक t20 फॉरमेट की दो प्रमुख चीजें नहीं घटी थीं, पहला 20 ओवर में 200 रन और दूसरा सुपर ओवर । टीम इंडिया ने कहा चलो ये भी करते हैं । श्रीलंका ने कहा चलो हमहू करते हैं । और हुआ ये कि दोनों ही टीमें 200 के पार पहुंच गईं । यही नहीं सुपर ओवर का ड्रामा भी हुआ । और उस ड्रामें में क्या खूब रोल प्ले किया असरदार सरदार अर्शदीप सिंह ने । फिलहाल तो शुरू से शुरू करते हैं ।
श्रीलंका ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग दी । अभिषेक और शुभमन की जोड़ी रन बरसाने के लिए एक बार फिर मैदान में उतरी । पहले ओवर में सिर्फ 8 रन बने । फिर दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा ने वही किया, जो अभी तक वो अपने बल्ले से करते आए हैं । श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा की पहली ही गेंद पर ज़ोरदार छक्का जड़ दिया। और संदेश भी दे दिया कि आज भी उनके बल्ले से आग बरसेगी । लेकिन तीक्षणा के इसी ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल, तीक्षणा को कैच देकर चलते बने ।
अभिषेक नहीं रुके, अपना काम जारी रखा । 22 गेंदों में एशिया कप की अपनी तीसरी हाफ सेंचुरी जड़ दी । लग रहा था एशिया कप में उनके बल्ले से अभी तक शतक लगाने की जो कसर रह गई है आज पूरी हो जाएगी । लेकिन कसर कसक बनकर रह गई । असलंका की बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश में बाउंड्री से एक फिट पहले ही कैच आउट हो गए शर्मा जी । लेकिन 31 गेंदों पर 61 रन बनाकर अभिषेक जब आउट हुए तब तक वो अपना काम कर चुके थे ।
शर्मा जी के बाद बारी थी वर्मा जी की। वर्मा जी ने खेल को वहीं से आगे बढ़ाया जहां शर्मा जी ने छोड़ा था । तिलक वर्मा ने नॉट आउट रहते हुए 34 गेंदों पर 49 रन की शानदार पारी खेली । उनका साथ दिया संजू सैमसन ने जिन्होंने 3 छक्के जड़ते हुए 23 गेंदों पर तेजी से 39 रन बनाए और भारत ने वो कर दिया जो इस एशिया कप में अभी तक नहीं हुआ था । 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए अक्षर पटेल ने भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया ।
203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही । पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या की चौथी गेंद पर कुशल मेंडिस शून्य पर आउट हो गए । लगा कि श्रीलंका की टीम आज बुरी तरह से हारेगी । लेकिन कमाल का कमबैक किया निशंका और परेरा ने । टीम इंडिया के लगभग हर बॉलर की खबर लेते हुए दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 127 रन की पार्टनरशिप कर दी । और करीब करीब श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया । परेरा जब आउट हुए तब श्रीलंका को 53 गेंदों पर सिर्फ 68 रन चाहिए थे ।
परेरा के आउट होने के बाद भी निशंका ने अपना खेल जारी रखा । और इस एशिया कप का पहला शतक भी जड़ दिया । 19 ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट खोकर 191 रन था । आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे । कप्तान सूर्य कुमार यादव ने हर्षित राणा को आखिरी ओवर दिया । और राणा ने पहली ही गेंद पर शतकवीर निशंका को आउट कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया । श्रीलंका आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन ही बना सकी । और मैच टाई हो गया ।
अब बारी थी सुपर ओवर के ड्रामें की । सूर्या ने अर्शदीप को गेंद दी, और क्या कमाल की असरदार गेंदबाज़ी की सरदार जी ने । अर्शदीप ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर परेरा को रिंकू सिंह के हाथों कैच करवा दिया । दूसरी गेंद पर सिंगल, तीसरी गेंद डॉट, फिर वाइड बॉल रन, चौथी गेंद फिर डॉट, पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने शनाका को भी चलता कर दिया । नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका ने सुपर ओवर में 2 विकेट खोकर 2 रन बनाए ।
भारत को जीत के लिए एक ओवर में 3 रन चाहिए थे । कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने हसरंगा की पहली गेंद पर शॉट खेलकर 3 रन दौड़ लिए । और टीम इंडिया ने मुकाबला जीत लिया । इसके साथ ही अब तक खेले गए अपने सभी 6 मुकाबले जीतकर भारतीय टीम अपराजेय बनी हुई है । अब मिलते हैं 28 सितंबर को, जब 41 साल के एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहली बार आमने सामने होंगे।
(अमित गर्ग शुक्ला)

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments