पिछले आठ दिनों में सैफ अली खान ने अपनी जम कर भद्द पिटवाई -सवाल ये है कि ये सारी नौटंकी की वजह क्या थी ? सैफ को उस व्यक्ति को पकड़ कर अंदर करा देना चाहिए जिसने उनको चक्कू नौटंकी की इतनी बकवास स्क्रिप्ट लिख कर दी..
16 जनवरी को देश में अब सैफ चक्कू दिवस के रूप में जाना जायेगा. इस दिन इस कहानी ने मीडिया की जम कर टीआरपी लूटी. दो तीन दिन देश भर के टीवी न्यूज चैनल सारा काम धंधा छोड़ कर सैफ की चक्कूबाजी दिखाते रहे. फिर अचानक पता चला कि उनका बकरा बनाया गया है. फिर सारे चैनल उलट पलट गए.
उसके बाद मीडिया वाले उलटी चाल चल के टीआरपी बटोरने लगे. पहले भी सेम स्टोरी को ले कर सैफ – करीना – चक्कूबाज – तैमूर नाम से पब्लिक का गधा बना रहे थे. अब फिर से पलट कर सैफ की नौटंकी पर सवालों की मशीनगन दाग कर टीआरपी भकोसने में लग गये हैं. लेकिन हाँ इस बार काम ठीक कर रहे है.
यदि कोई सेलेब्रिटी टाइप का व्यक्ति झूठी कहानी बना कर मीडिया और पब्लिक को ढेंचू साबित कर दे तो फिर मीडिया को गुस्सा आना लाजमी है. पब्लिक को गुस्सा आये या न आये क्या फर्क पड़ता है. पब्लिक को पूछता कौन है.
हम तो पब्लिक को ही राजा मानते हैं चाहे मामला राजनितिक हो या सामाजिक -जनता ही जनार्दन है. इसलिए जनता को सच जानने का अधिकार है ये मान कर हम इस सैफअलीनुमा चक्कू नौटंकी का पोस्टमोर्टम कर रहे हैं.
हमारे इस पोस्ट मोर्टेम में सैफ अली के ऊपर 12 सवालों के चक्कू घुसेंगे लेकिन उनमे से एक भी नहीं टूटेगा. घुसा हुआ चक्कू निकलेगा या टूटेगा तब जब उन पर कोई जवाब आएगा. इसलिए अब सैफ अली को भारी रकम खर्च करके कुछ शातिर दिमाग वालों की मदद लेनी होगी जो झूठ को सच बनाने में उस्ताद हों.
सवाल नंबर 1 – चक्कूबाजी की इस नौटंकी पर एक सीधा स्पॉट बयान क्यों नहीं दिया सैफ अली खान ने या करीना कपूर ने या तैमूर ने या इब्राहिम खान ने या करिश्मा कपूर ने या उनके पड़ोसियों ने?
सवाल नंबर 2 – लीलावती अस्पताल का वो डॉक्टर जो शेर विशेषज्ञ है, बताये कि खून से सराबोर शेर अपना इलाज कराने लेट कर आया था या बैठ कर या चल कर ? – लेटने का मतलब सैफ अली स्ट्रेचर पर लेट कर या मरीजों वाली दुपहिया चलन कुर्सी पर बैठ कर या फिर खड़े हो कर अपनी मतवाली चाल से चलते हुए आये थे या हिलते हिलते आये थे?
सवाल नंबर 3 – पत्नी नंबर टू याने करीना कपूर ने अपने बॉडी बिल्डर पति को चक्कू खाते हुए देखा और उसके बाद लहूलुहान हो कर अपना इलाज कराने के लिए जाते हुए भी देखा – लेकिन करीना ने अपने घायल मरद के साथ अस्पताल जाने की तकलीफ क्यों नहीं की ?
सवाल नंबर 4 – सैफ अली ये बताएं कि किस हमदर्द के दवाखाने से वो कौन सा ऐसा मरहम जुगाड़ लाये कि जिसको लगा कर चार दिन में चक्कू के छह घाव ठीक कर डाले और वो अपने पुराने फॉर्म में वापस आ गए और बिन्दास चाल चलते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करके अस्पताल से निकल कर घर आ गये ?
सवाल नंबर 5 – अपने सेलेब्रिटी अपार्टमेंट में अपनी सुपरस्टार सिक्योरिटी से पूछा क्यों नहीं कि भैया कहाँ मर गए थे जब फॉरेन कंट्री से आया अनपढ़ लुटेरा मुझे चक्कू मारने अपार्टमेंट में घुस आया और मार कर चला भी गया ? दो दो बार बीड़ी पीने कहाँ निकल जाते हो भाई?
सवाल नंबर 6 – सैफ अली, आप सीसीटीवी वालों से भी पूछ लो कि मेरे घर में एक साथ सारे सीसीटीवी खराब कैसे हो गए? मेरे अपार्टमेंट में सारे सीसीटीवी निकम्मे कैसे हो गए? मेरे अपार्टमेंट के गेट पर और उसके अगल-बगल के सीसीटीवी भी ऐन टाइम पे बीड़ी पीने क्यों निकल लिए? कहीं भी उस कंगलादेशी जाहिल का कोई सुराग क्यों नहीं?
सवाल नंबर 7 – करीना कपूर चक्कूबाजी के वक्त घर में इब्राहिम के साथ थी या नहीं ? या फिर इस सवाल को पलट कर पूछ लेते हैं – इब्राहिम चक्कूबाजी के वक्त सैफ के घर पर क्या कर रहा था? क्योंकि सबसे पहले घटना की जानकारी के अनुसार सैफ की बीवी ने और सैफ की मेड ने और सेफ के बेटे इब्राहिम ने और बेटे नंबर टू तैमूर ने सैफ को चक्कू खाते देखा था?
सवाल नंबर 8 – कंगलादेश का वो पहलवान चक्कूबाज जो डेढ़ पसली का था जिसको देख कर लगता था कि दो दिन से उसने कुछ खाया नहीं था – गेट के गार्ड को चकमा दे कर आदी सीढ़ियाँ चढ़ कर फिर पाइप से सैफ के घर पहुंचा और अपने साथ सैफ पर अटैक का हथियार भी नहीं लाया था. मेड से जुबानी जंग जीतने के बाद उसने फिर सैफ की खबर ली और पहले किचन में गया वहां से चक्कू ढूंढ कर लाया फिर चक्कू सैफ पर चिपकाया. ऐसा चक्कू पहलवान बिना चक्कू लिये अपने घर से निकला ही क्यूं था? क्या कोई चक्कूबाज इतना अनप्रोफेशनल भी हो सकता है?
सवाल नंबर 9 – करीना नीचे के फ्लोर पर पार्टी कब कर रही थीं – चक्कूबाजी के पहले या चक्कूबाजी के दौरान या चक्कूबाजी के बाद ? – क्योंकि हो सकता है चक्कूबाजी के बाद पार्टी कंटीन्यू कर ली हो?
सवाल नंबर 10 – सैफ बताएं कि उन्होंने दृश्यम फिल्म देखी या नहीं? अगर देखी तो फिर ये गलती कैसे कर दी कि नौटंकी का हर कलाकार अलग-अलग बयान दे रहा है? सबको एक सा बयान रटवा देते तो इतना सारा कन्फूजन पैदा नहीं होता?
सवाल नंबर 11 – तैमूर के पास इतनी कम उम्र में इतना ज्ञान कहाँ से आया कि वो खून से सराबोर शेर पप्पा को अपने साथ इलाज कराने कलावती अस्पताल ..नहीं सॉरी – लीलावती अस्पताल कैसे ले गया? कैसे उसने दौड़ कर ऑटो रुकवाया और ऑटोवाले की मदद से नब्बे किलो के पप्पा को ऑटो में लादा और अस्पताल ले गया? देश के इतने बड़े सेलेब्रिटी किड को ऑटोवाला पहचान क्यों नहीं पाया कि उसके दो टकिये के ऑटो में करोड़ों का तैमूर बैठा है वो भी अपने बाप के साथ?
सवाल नंबर 12 – तैमूर जैसी देश की जानीमानी सेलेब्रिटी बेबी ने इतने महत्वपूर्ण मसले पर बयान क्यों नहीं दिया ? पापा कसम खाकर उनको ये बताना चाहिये कि वो तीसरा उनके साथ ऑटो में कौन था? कहीं वो इब्राहिम तो नहीं था?
सवाल नंबर 13 – लगे हाथ लीलावती अस्पताल का डॉक्टर ये भी बता दे कि शेर की तरह चलकर आये सैफ अली खान चार पैरों पर चल रहे थे या दो पैरों पर क्योंकि शेर तो चार पैरों पर चल कर आता है ?..और अगर वो चार पैरों पर चल कर आये तो क्या बाहर से चार पैरों पर चल कर आये या अन्दर आ कर चलने लगेे ? क्योंकि बाहर चार पैरों पर चल रहे होते तो कुत्ते दौड़ा लेते उनको..