Bigg Boss: पहलगाम हमले में शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को मिला ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर? – सोशल मीडिया पर विवादBigg Boss है बहुत खास भारतीय टीवी के मनोरंजन-प्रिय दर्शकों के लिये..अब इसमें दिखाई देंगी हिमांशी इस बार..लेकिन क्या उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है?..
अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले में भारतीय सेना के जवान विनय नरवाल शहीद हो गए थे। उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल की एक तस्वीर, जिसमें वे अपने पति के पार्थिव शरीर के पास बैठी रो रही थीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और देशभर के लोगों को भावुक कर गई थी। इसी घटना के बाद हिमांशी का नाम पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया।
हनीमून से मातम तक – एक दर्दनाक कहानी
विनय और हिमांशी की शादी को अधिक समय नहीं हुआ था। शादी के तुरंत बाद दोनों हनीमून के लिए पहलगाम गए थे। लेकिन उनकी खुशियां ज्यादा समय तक कायम नहीं रह सकीं। आतंकियों के हमले ने इस नवविवाहित जोड़े की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया। विनय की शहादत पर न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा देश शोक में डूब गया।
‘बिग बॉस 19’ में एंट्री की खबरें तेज़
ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स हिमांशी नरवाल को इस सीजन में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार मेकर्स ऐसे प्रतिभागियों को चुनना चाहते हैं जिनसे दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव हो सके, और हिमांशी इस सूची में शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि उनके नाम पर चर्चा हुई है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।
सोशल मीडिया पर उलटी खबरें
जहां एक ओर कुछ रिपोर्ट्स हिमांशी की ‘बिग बॉस’ में एंट्री का दावा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला है और वे शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं। फिलहाल, इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और दर्शकों को मेकर्स की घोषणा का इंतजार करना होगा।
सलमान खान का नया अंदाज – “सरकार घरवाले चलाएंगे”
हाल ही में जारी हुए ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो में सलमान खान नेता के अवतार में नज़र आए। प्रोमो में उन्होंने घोषणा की—
“इस बार सरकार घरवाले चलाएंगे और फैसले भी वही लेंगे।”
इस सीजन के संभावित प्रतिभागी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ के लिए इन नामों पर भी चर्चा हो रही है—
शैलेश लोढ़ा (‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’)
गुरुचरण सिंह
मुनमुन दत्ता
लता सभरवाल
फैसल शेख
जन्नत जुबैर
पूरव झा
अपूर्वा मखीजा
अभी तक ‘बिग बॉस 19’ के प्रतिभागियों की आधिकारिक सूची सामने नहीं आई है। शो के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कौन-कौन घर में एंट्री करेगा और नए नियमों के तहत खेल कैसे बदलेगा।
(प्रस्तुति -अर्चना शेरी)