Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटChak De! India फिल्म में की गई थी तथ्यों से छेड़छाड़, 'वे...

Chak De! India फिल्म में की गई थी तथ्यों से छेड़छाड़, ‘वे पंडितों का मजाक उड़ाते हैं, मुस्लिमों को अच्छा बताते हैं’ -Annu Kapoor

Annu Kapoor talks about Chak De India: हाल ही में अपने एक बयान से अन्नू कपूर ने एक बार फिर सनसनी पैदा कार दी है. अब जो बयान दिया है, वो साल 2007 में आई Shahrukh Khan की फिल्म चक दे इंडिया के बारे में बात करते हुए दिया है.

Annu Kapoor talks about Chak De India: प्रसिद्ध अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) एक बार फिर से चर्चा में आये हैं इस बार फिर उनका बयान उनको चर्चा में ले आया है. सत्रह साल पहले 2007 में आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अभिनीत फिल्म चक दे इंडिया (Chak De India) के प्रोड्यूसर्स के ऊपर फिल्म के भीतर सांप्रदायिक कथानक को फिट करने के प्रयास का आरोप लगाकर विवाद पैदा कर दिया है.

प्रोड्यूसर्स ने जान-बूझकर किया था बदलाव

अन्नू कपूर ने कहा कि इन प्रोड्यूसर्स ने जान-बूझकर फिल्म के नायक को मुस्लिम बना दिया था. अन्नू कपूर कहते हैं कि शाहरुख खान का रोल कबीर खान दरअसल कोच रंजन नेगी पर आधारित था, लेकिन इस फिल्म में इसे बदल दिया गया और कबीर खान कर दिया गया.

ये कहा अपने बयान में

अन्नू कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “चक दे! इंडिया का मेन रोल एक प्रसिद्ध कोच नेगी साहब को लेकर तैयार किया गया है, लेकिन हिन्दुस्तान में वो एक मुसलमान को एक अच्छे चरित्र के तौर पर दिखाना चाहते हैं. इतना ही नहीं, दूसरी तरफ वे एक पंडित का और हिंदू पुजारी का मजाक भी उड़ाते हैं. वे ऊपर से गंगा जमुनी तहजीब याने हिन्दू मुस्लिम एकता के विचार का इस्तेमाल करके उसका लेबल फिल्म पर लगाते हैं, ये तो बहुत पुरानी बात है.”

एक दिन पहले भी आया था एक बयान

सनसनी मचाने वाले अन्नू कपूर के इस बयान के एक दिन पहले भी उनका बयान आया था. उस बयान को भी सोशल मीडिया ने हाथों-हाथ लिया था. अपने उस बयान में अन्नू कपूर ने एक दावा किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म सात खून माफ में उनकी सह-कलाकार प्रियंका चोपड़ा स्क्रीन पर उनका चुंबन नहीं करना चाहती थीं. वजह ये थी कि वो मुख्यधारा के हीरो नहीं थे. उनकी वो टिप्पणी भी विवाद की वजह बनी थी.

अन्नू कपूर को मंडी, उत्सव, मिस्टर इंडिया, घायल, हम, ऐतराज और 7 खून माफ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए जाना जाता है. वह एक रेडियो शो भी करते हैं, जिसका नाम सुहाना सफर विद अन्नू कपूर है.

चक दे इंडिया फिल्म याद है न

ये फिल साल 2007 में आई थी. इसे बॉलीवुड की स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी कहा जा सकता है. शाहरुख खान ने इसमें कबीर खान नामक चरित्र अभिनीत किया है. शाहरुख इसमें कबीर खान बने हैं जो कि एक पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी है. इस खिलाड़ी पर फिल्म में पाकिस्तान के विरुद्ध एक अहम मैच हारने के बाद अपने देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया जाता है. तब कबीर अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में कोच बन जाता है. महिला टीम संघर्ष कर रही है जिसे गंभीरता से नहीं लिया जाता. कबीर अपने कौशल से टीम को एक बड़ी प्रतियोगिता जिता दैता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments