Monday, August 11, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटChampions Trophy 2025: आने वाला है क्रिकेट का महामुकाबला -तैयार हो जाइये...

Champions Trophy 2025: आने वाला है क्रिकेट का महामुकाबला -तैयार हो जाइये – भारत-पाकिस्तान मैदाने जंग की ये है 1 तारीख

Champions Trophy 2025: क्रिकेट की चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आ गया है और आ गई है एक खास तारीख भी जिसका सभी को है बेकरारी से इंतज़ार..इस दिन भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान के शेर मैदान में

Champions Trophy 2025: क्रिकेट की चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आ गया है और आ गई है एक खास तारीख भी जिसका सभी को है बेकरारी से इंतज़ार..इस दिन भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान के शेर मैदान में

Champions Trophy 2025: लीजिये फिर आ गई चैंपियंस ट्रॉफी. नए साल 2025 में इस बड़ी क्रिकेट चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है पाकिस्तान को. परन्तु इसके पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इण्डिया को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में में खेलने के लिए भेजने से इंकार कर दिया था.

Champions Trophy 2025: क्रिकेटप्रेमियों के लिए यदि कोई चरम सीमा का रोमांच है तो वो है भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का. एक बार फिर गेंद और बल्ले के बीच की मुठभेड़ सामने आने वाली है. क्रिकेट की इस दिलकश प्रतियोगिता में दुनिया के जाने-माने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी एक दुसरे का मुकाबला करेंगे और ये हैं भारत और पाकिस्तान.

Champions Trophy 2025: आइये आपको बताते हैं कि नए साल में कब होने वाली है ये अगली यादगार भिड़ंत जिसमे क्रिकेट की ये दो महाशक्तियों एक दूसरे को टक्कर देने जा रही हैं.

जैसा कि आपको पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुरक्षा का ध्यान रख कर टीम इण्डिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. उसके बाद दोनों देशों के बोर्डों के बीच लम्बी बातचीत के बाद अब सहमति बन गई है.

आईसीसी का बयान आया

एक तरफ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ भारत की सहमति बनी है और उसके अनुसार भारतीय टीम के सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. इस बात पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का भी वक्तव्य सामने आ गया है जिसमे उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर ही भारतीय टीम अपने पियंस ट्रॉफी के सारे मैच खेलेगी.

ये भी देखे:  https://x.com/BCCI/status/1807113201680880055

यूएई को बनाया गया न्यूट्रल वेन्यू

इस बात पर जो नया समाचार सामने आया है, वो ये है कि टीम इण्डिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी. इस निर्णय की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आईसीसी को भी दे दी गई है. टीम इण्डिया के मैच यूएई में होंगे इस बात पर बहुत सी अटकलें पहले से चल रही थीं. लेकिन जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शेख नाहयान अल मुबारक से मुलाक़ात करके इस पर अंतिम स्वीकृत की मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ें: Robin Uthappa: क्या रॉबिन उथप्पा ने किया है लाखों का घोटाला? हो गया है गिरफ्तारी वारंट जारी

मीडिया रिपोर्ट ने ये बताया 

क्रिकेट पर सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उन्होंने यूएई को टीम इण्डिया के लिए न्यूट्रल वेन्यू के रूप में तय कर लिया है और इस बारे में ICC को सूचना भी दे दी है. ”अब दोनों पड़ौसियों के बीच क्रिकेट का महामुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान यूएई में ही खेला जाएगा.” यह आखिरी फैसला मोहसिन नकवी और शेख अल नाहयान के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया.

टीम इण्डिया का शेड्यूल देखिये

आईसीसी ने जो चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक शेड्यूल जारी किया है,उसके अनुसार ग्रुप-ए में भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है.वहीं ग्रुप-B में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रहेंगी. टीम इण्डिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी

ये है जंगी मुकाबले की तारीख

टीम इण्डिया अपना दूसरा मुकाबला जंगी मुकाबले के तौर पर खेलेगी और इसमें डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान से होगी उसकी भिड़ंत. अपने पहले मुकाबले के तीन दिन बाद 23 फरवरी को होना है रविवार के दिन ये ख़ास मुकाबला जिस पर होंगी सारी दुनिया की निगाहें.

इसके बाद होगा टीम इण्डिया का आखिरी लीग मैच 2 मार्च को जिसमे उसकी टक्कर न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में होनी है.

ये हैं सेमीफाइनल और फाइनल की तारीखें

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होने हैं. पहले सेमीफाइनल में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है किन्तु दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे तय हो गया है.

फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस ट्रॉफी के विजेता का फैसला होगा इस मैच में 9 मार्च को. अगर फाइनल में भारत खेलने जा रहा है तो इस मुकाबले का यूएई में होना तय है. और यदि भारत फाइनल में नहीं पहुँचता है तो ट्रॉफी का फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments