Champions Trophy 2025 : पापिस्तान को लगातार सातवीं बार धूल चटा कर उन्नीसवीं बार ICC के किसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची है अपनी टीम इण्डिया..
न्यूजीलैंड की जीत से भारत सेमीफाइनल में
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, जिससे बांग्लादेश और पापिस्तान दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इस जीत के साथ भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
विशेष समाचार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से
* भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे
* पापिस्तान टूर्नामेंट से बाहर
पापिस्तान के लिए नहीं चला ‘कुदरत का निजाम’
पापिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश से जीत की उम्मीद थी, लेकिन न्यूजीलैंड की जीत ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 111 रन की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।
भारत का सफर और पापिस्तान की हार
भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया और फिर 23 फरवरी को पापिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली ने 51वां वनडे शतक जड़ा। पापिस्तान पहले न्यूजीलैंड से अपनी सरजमीं पर हारा और फिर दुबई में भारत से करारी शिकस्त झेली।
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किससे?
भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है।
2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (ग्रुप स्टेज मुकाबला)
4 मार्च: पहला सेमीफाइनल (दुबई)
5 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल (लाहौर)
9 मार्च: फाइनल (अगर भारत पहुंचेगा तो दुबई में, नहीं तो पाकिस्तान में)
अब सबकी नजरें इस पर हैं कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम से होगा।