Thursday, August 7, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटChhava Movie: "काश मैं तुम्हें..." थिएटर में फूट-फूटकर रोया छोटा बच्चा...

Chhava Movie: “काश मैं तुम्हें…” थिएटर में फूट-फूटकर रोया छोटा बच्चा विक्की कौशल की फिल्म छावा देखकर

Chhava Movie: फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल को दर्शकों का खूब प्यार बटोर रहे हैं। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटा बच्चा दिखाई दे रहा है जो इस फिल्म को देखते हुए भावुक होकर रो रहा है।

छावा का दृश्य दर्शकों को भावुक कर रहा है

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा 14 फरवरी को देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन मिल रहा है और मात्र चार दिनों में इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। फिल्म का क्लाइमैक्स तो दर्शकों को अत्यंत भावुक कर रहा है।

इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा छावा देखते हुए रो रहा है। इस वीडियो को देखकर स्वयं विक्की कौशल भावुक होने से खुद को रोक नहीं पाये, उन्होंने  लिखा – “काश मैं तुम्हें गले लगा पाता।”

बच्चे का वीडियो शेयर किया विक्की कौशल ने

विक्की कौशल ने स्वयं यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये बच्चा थिएटर की सीट पर बैठा हुआ सीने पर हाथ रखकर “शिवाजी महाराज की जय” के नारे लगा रहा है। इस समय उसकी आंखों से आंसूओं की धारा बह रही है और वह भावुक होकर चिल्ला रहा है।

विक्की कौशल ने लिखा – “काश, मैं तुम्हें गले लगा पाता”

इस भावपूर्ण वीडियो को शेयर करते हुए विक्की कौशल लिखते हैं – “हमारी सबसे बड़ी कमाई! तुम पर गर्व है बेटा… काश मैं तुम्हें गले लगा पाता। आपके प्यार और भावनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। हम चाहते थे कि शंभू राजे की कहानी दुनिया के हर घर तक पहुंचे… और ऐसा होते देखना हमारी सबसे बड़ी जीत है।”

छत्रपति संभाजी का रोल है विक्की का

इसके पूर्व विक्की कौशल ने एक अन्य वीडियो शेयर किया था, जिसमें लोग फिल्म के पोस्टर पर दूध चढ़ाते हुए “छत्रपति संभाजी महाराज की जय” के नारे लगा रहे हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का चरित्र निभाया है,वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी के रोल में दिखती हैं। अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में हैं और आशुतोष राणा तथा डायना पेंटी जैसे कलाकार भी फिल्म में हैं।

छावा का जलवा छाया बॉक्स ऑफिस पर

इस वैलेन्टाइन्स डे को अर्थात 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 33.1 करोड़ रुपये की जबर्दस्त कमाई कर ली। इसके बाद दूसरे दिन 39.3 करोड़ और फिर तीसरे दिन बढ़ कर 49.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सिर्फ तीन दिनों में ही इस फिल्म की कुल कमाई 121.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। देखना है कितने कीर्तिमान तोड़ेगी छावा..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments