Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटCinema: Shreya Ghoshal है मीठी आवाज़ की सुरीली मलिका

Cinema: Shreya Ghoshal है मीठी आवाज़ की सुरीली मलिका

Cinema: श्रेया घोषाल के गीत सुन कर ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने कानों में मिश्री घोल दी हो.शायद दुनिया की सबसे मीठी आवाज़ वाली गायिका है श्रेया घोषाल ..

Cinema: श्रेया घोषाल के गीत सुन कर ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने कानों में मिश्री घोल दी हो.शायद दुनिया की सबसे मीठी आवाज़ वाली गायिका है श्रेया घोषाल ..और इस बात से सारी दुनिया में कोई इंकार नहीं कर सकता..

वर्तमान भारतीय इंडस्ट्री के टॉप टेन सिंगर्स की लिस्ट बनानी पड़े तो उन में नंबर वन,टू,थ्री, फोर,फाइव पर श्रेया का नाम आएगा।नंबर सिक्स पर आप चाहे जिसे रखो।वो अंग्रेजी में कहते है न की most relevant is always not remembered!

श्रेया की गायकी और सफलता पिछले तेईस सालों से इतनी कंसिस्टेंट है की कभी कभार हम भूल जाते है की श्रेया घोषाल के आसपास भी आज की तारीख का कोई सिंगर नहीं है। हिंदी,मराठी,बंगाली,तेलुगु,तमिल,मलयाली आप नाम गिनाओ उस इंडस्ट्री के टॉप टू सिंगर्स में श्रेया आती है।

18 साल की उम्र में श्रेया ने बैरी पिया,डोला रे डोला,जादू है नशा है और चलो तुमको लेकर चले ये चार गाने गाए है।इतना गाकर भी ये रिटायर हो जाती तो भी श्रेया घोषाल मेरी फेवरेट रहती।

मधुरता से भरी आवाज,संगीत का नॉलेज,गायकी की तालीम और अपने काम को लेकर पिक लेवल का प्रोफेशनलिज्म रखने वाली श्रेया घोषाल ने बहुत ही बकवास म्यूजिक कंपोजर लोग एंड रैप या पॉप के नाम पर गंद फैलाने वाले आर्टिस्ट लोगों को अपना बाप मानने वाली पीढ़ी के जमाने में अपना क्लास मेंटेन कर रखा है।

ये अफसोस के साथ कहना पड़ता है की श्रेया के गायकी को न्याय दे सके ऐसे गाने बनाने की प्रतिभा आज की तारीख में हिंदी इंडस्ट्री में एक या दो लोग के पास ही है।श्रेया बंगाली,मराठी,तेलुगु,तमिल और मलयाली इंडस्ट्री में भी उतनी ही सम्मानित और मशहूर है जितनी हिंदी इंडस्ट्री में है।

जन्मदिन की शुभ कामनाएं श्रेया।ये बात मैं गर्व के साथ कहना चाहती हु की वर्तमान भारत में स्वर्गीय जाकिर हुसैन साब के बाद तुम अकेली आर्टिस्ट बची हो जिस का कंसर्ट में बार बार हर बार टिकट लेकर देखना प्रिफर करती हु

लता जी की लेगसी श्रेया ने आगे बढ़ाई है। लड़कों में ये लेगसी सोनू निगम के साथ ही खत्म हो गई।

(मलाल)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments