Wednesday, October 22, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटCinema: अच्छी लगी अभय देओल की ये फिल्म - रोड

Cinema: अच्छी लगी अभय देओल की ये फिल्म – रोड

Cinema: अच्छी लगी अभय देओल की ये फिल्म - रोड - कई बार ये ख्याल आता है कि कोई दूसरा बड़ा एक्टर होता तो इस फिल्म को साइन न करता ..

Cinema: अच्छी लगी अभय देओल की ये फिल्म – रोड – कई बार ये ख्याल आता है कि कोई दूसरा बड़ा एक्टर होता तो इस फिल्म को साइन न करता ..
अभय देओल से जब पूछा गया कि उन्होंने क्या सोचकर रोड मूवी फ़िल्म को साइन किया था? अभय ने कहा कि जब उन्होंने रोड मूवी की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें ये कुछ अलग कहानी लगी। बकौल अभय, वो हमेशा ही अलग तरह की कहानियां तलाश करते हैं। रोड मूवी की स्क्रिप्ट उन्हें अच्छी लगी। उन्होंने इस तरह की कोई फ़िल्म पहले बॉलीवुड में नहीं देखी थी। प्लस, रोड मूवी के डायरेक्टर देव बेनेगल का काम करने का तरीका भी उन्हें अच्छा लगता है।
अभय देओल ने कहा था कि उन्हें ट्रैवल करना पसंद है। वो राजस्थान घूमना भी चाहते थे। इसलिए रोड मूवी को साइन करने की एक वजह ये भी रही। रोड मूवी में अभय देओल के कैरेक्टर का नाम विष्णू है। विष्णू के पिता चाहते हैं कि वो फ़ैमिली बिजनेस जॉइन करे। मगर विष्णू को उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। उसके अलग ही ख्वाब हैं। इसलिए मौका मिलते ही वो अपने घर से भाग जाता है और घूमना-फिरना शुरू कर देता है।
अभय देओल के मुताबिक उन्होंने जब रोड मूवी की शूटिंग की थी तब गर्मियों का मौसम था। राजस्थआन में तगड़ी गरमी पड़ रही थी। और राजस्थान की अलग-अलग लोकेशन्स पर उन्हें शूटिंग करनी पड़ रही थी। वो ज़रा चुनौतीपूर्ण था। मगर फिर भी इस फ़िल्म की शूटिंग करना उनके लिए बढ़िया अनुभव साबित हुआ था।
आज अभय देओल का जन्मदिन है साथियों। साल 1976 की 15 मार्च को अभय देओल का जन्म हुआ था। अभय की रोड मूवी का ज़िक्र इसलिए किया क्योंकि ये फ़िल्म मुझे पसंद आई थी। सतीश कौशिक जी भी इस फ़िल्म में हैं। ट्रक ड्राइवर के रोल में सतीश जी ने बहुत उम्दा काम किया था। बाकि, अभय तो हैं हि डिफ़रेंट काइंड ऑफ़ एक्टर। अभय की फ़िल्में ही कुछ अलग सी होती हैं। एक चालीस की लास्ट लोकल भी इनकी एक फ़िल्म है जो बहुत मज़ेदार है।
अभय देओल जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आशा करते हैं कि अभय देओल आगे भी ऐसी ही हल्की-फ़ुल्की और डिफ़रेंट काइंड फ़िल्मों में दिखते रहेंगे। ऐसा सिनेमा भी बनता रहना चाहिए। ये जो एक्ट्रेस दिख रही हैं तस्वीर में इनका नाम तनिष्ठा चटर्जी है।
(अज्ञात वीर)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments