(Cricket: One minute read)
रोहित शर्मा की बेटी समायरा बेहद अलग है। उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि रोहित ने 50 बनाए या 100, छक्का मारा या चौका, उसे तो बस अपने पापा की गोद चाहिए या फिर कंधा।
स्टेडियम में मौजूद रोहित की पत्नी के चेहरे पर जहां रोहित की बल्लेबाजी के दौरान कई तरह के भाव आ रहे हैं जा रहा है समायरा इस बात पर खुश है कि उसके पापा आंखों के सामने खेल रहे हैं। बेटियां ऐसी ही होती हैं।