Wednesday, October 22, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटCricket: Rohit Sharma अगले 2 साल संन्यास नहीं लेंगे

Cricket: Rohit Sharma अगले 2 साल संन्यास नहीं लेंगे

Cricket: Rohit Sharma अभी कुछ समय पहले जब फार्म में नहीं थे तब उनसे प्रश्न पूछा जाने लगा था कि वे सन्यास कब ले रहे हैं? यहां पढ़िए जवाब..

Cricket: Rohit Sharma अभी कुछ समय पहले जब फार्म में नहीं थे तब उनसे प्रश्न पूछा जाने लगा था कि वे सन्यास कब ले रहे हैं? यहां पढ़िए जवाब..
“रोहित शर्मा अगले 2 साल संन्यास नहीं लेंगे। वे पूरी तरह फिट हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग उनके रिटायरमेंट के पीछे क्यों पड़े हैं।’
यह बयान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने दिया है। उन्होंने कहा,मुझे लगता है कि रोहित-विराट दोनों में क्रिकेट बचा हुआ है और वे दो साल तक खेल सकते हैं। मुझे एक बात समझ नहीं आ रही है कि लोग रोहित के संन्यास के पीछे क्यों पड़े हैं।
अभी टीम इंडिया के पास रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों का विकल्प नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमारे पास युवा खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं, या उनके पास क्षमता नहीं है। अभी युवा खिलाड़ियों को अनुभव की जरूरत है। मुझे अभी तक उनके जैसी क्लेवरनेस किसी में नहीं दिख रही है।
रोहित के मोटापे पर लाड ने कहा- ‘रोहित पूरी तरह से फिट हैं। अगर वे फिट नहीं होते तो स्लिप, कवर और मिडविकेट जैसी प्रॉपर पोजीशन पर फील्डिंग नहीं करते। वे शॉर्ट फाइन लेग या थर्ड मैन पर फील्डिंग करते। किसने कहा कि वह मोटा है। वह पूरी तरह फिट है।
जिसको जो बोलना था, उन्होंने बोल लिया। अगर वे फिट नहीं होते तो क्या सिलेक्टर्स उन्हें टीम में चुन लेते। इंडिया रोहित के घर की टीम नहीं है। वे इंडिया के लिए खेल रहे हैं।
वे अगर फिट नहीं होते तो धोनी के बाद सफल कप्तान नहीं होते। Lekhanbaji मेंशन कर बताएं, क्या आप रोहित शर्मा के बचपन के कोच के बयान से सहमत हैं?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments