Delhi Blast:फरीदाबाद में मिला बारूद का जखीरा तो दिल्ली को दहला गया एक कार-बम का धमाका..इस आतंकी हमले के तार सहारनपुर, जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद से जुड़ रहे हैं..
दिल्ली में आज सोमवार शाम लाल किले के पास जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। यह विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग एरिया में हुआ। धमाके के बाद आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई। सुरक्षा के मद्देनज़र गेट नंबर-1 और आसपास के पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है।
क्या हुआ और कहां हुआ धमाका?
सूत्रों के अनुसार, धमाका एक i20 कार (नंबर HR 20) में हुआ। धमाके का समय शाम छह बज के पचपन मिनट का था। यह कार सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कार के टुकड़े 200 से 300 मीटर तक उड़ गए। पुलिस ने बताया कि धमाका शाम करीब 7 बजे हुआ और इसकी आवाज़ 200 मीटर दूर तक सुनाई दी।
धमाका इतना जोरदार था कि कुछ स्ट्रीट लाइट्स भी टुकड़े-टुकड़े हो गईं। धमाके के बाद आग तेजी से फैली, जिससे छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो रिक्शा पूरी तरह जलकर राख हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक, वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और चारों तरफ धुआं फैल गया।
मौके पर क्या हालात हैं?
धमाका होने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली फायर सर्विस को घटना की जानकारी फोन कॉल से मिली और उन्होंने तुरंत कई दमकल गाड़ियां भेजीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है।
सहारनपुर से जुड़ रहा कनेक्शन
मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। यह यूनिट आमतौर पर आतंकवाद, संगठित अपराध और साइबर अपराध जैसे मामलों की जांच करती है। घटना स्थल पर एनआईए और एनएसजी की टीम्स भी पहुंची हुई हैं। यूपी एटीएस भी यहां जाँच कर रही है जिससे इस घटना का संबन्ध सहारनपुर से जुड़ता दिखाई दे रहा है। सहारनपुर से डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया गया है.
टीम ने मौके पर मौजूद सभी सबूत — जैसे कार के टुकड़े, धमाके के अवशेष, और सीसीटीवी फुटेज — इकट्ठे करने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि विस्फोट आतंकी गतिविधि, या किसी बड़ी साजिश का नतीजा था।
फरीदाबाद में बरामद हुआ था 3000 किलो विस्फोटक
दिल्ली ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले फरीदाबाद में पुलिस ने एक कश्मीरी डॉक्टर के किराए के घर से करीब 3000 किलो संदिग्ध विस्फोटक और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मेडिकल प्रोफेशनल्स और मौलवी शामिल हैं। पुलिस को शक है कि यह एक बड़ा आतंकी नेटवर्क हो सकता है।
हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि फरीदाबाद और लाल किले के धमाके को आपस में जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी। फिर भी, एक ही दिन में हुई दो बड़ी घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
अब तक की स्थिति
धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में हुआ।
विस्फोट एक i20 कार (HR 20 नंबर) में हुआ।
कार के मालिक का नाम सलमान बताया जा रहा है।
6 कारें, 2 ई-रिक्शा और 1 ऑटो पूरी तरह जल गए।
शाम 7 बजे के आसपास धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी।
स्पेशल सेल और फॉरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है।
पुलवामा कनेक्शन भी
धमाके में इस्तेमाल की गई कार का मालिक सलमान नामक व्यक्ति पुलिस हिरासत में है। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने यह कार पुलवामा के रहने वाले तारीक को बेची थी। अभी तक यह पता नहीं चल सका कि धमाके में किस तरह का एक्सप्लोसिव इस्तेमाल किया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती
इन दोनों घटनाओं के बाद दिल्ली और एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पुलिस सभी मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही है। फिलहाल धमाके के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दिल्लीपुलिस, उत्तरप्रदेश पुलिस के अलावा एनआईए, एनएसजी, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ जैसी सर्वोच्च जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं।
गृहमंत्री स्वयं पहुंचे घटनास्थल पर
घटना के बाद गृहमन्त्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद वे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में घटना में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे। जानकारी के अनुसार तेरह लोगों के मरने की बात बताई जा रही है जबकी तीस से ज्यादा लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हुई हैं और रात में बहुत सी गिरफ्तारियों की उम्मीद है। गृहमन्त्री अमित शाह ने पूरी गंभीरता से अधिकारियों को निर्देश दिये हैं और साफ तौर पर कह दिया है कि मुझे परिणाम चाहिये !!
चल रही थी बैठक गृहमन्त्री के आवास पर
गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एक त्वरित मीटिंग बुलाई गई थी जो अभी बारह बजे समाप्त हुई है। इसमें सभी सुरक्षा एजेन्सियों के बड़े अधिकारी मौजूद थे। जो भी तथ्य सामने आयेंगे वो यदि मीडिया के साथ शेयर किये जायेंगे तो हम आपके लिये यहां तुरंत पहुंचायेंगे।
कल दस बजे होगी विशेष बैठक
इस घटना को लेकर कल गृहमन्त्रालय में दस बजे सुबह एक विशेष मीटिंग बुलाई गई है जिसमें सभी सुरक्षा एजेन्सियों के बड़े अधिकारी मौजूद होंगे। इस मीटिंग के बाद ही आगे की कार्यवाही तय की जायेगी। टेरर मॉड्यूल का अंदरूनी रिश्ता पाकिस्तान से निकलेगा या बांग्लादेश से – ये सभी तथ्य जांचरिपोर्ट के साथ ही सामने आ पायेंगे जिसके बाद सरकार अगला कदम उठायेगी। वैसे उम्मीद इस बात की पूरी है कि पाकिस्तान के निजाम और हर आम की धड़कनें आज रात भर बढ़ी रहेंगी।
देश मेें 9 राज्य हाई एलर्ट पर
दिल्ली एनसीआर, आगरा, फरीदाबाद, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, जम्मूकश्मीर समेत कुल नौ राज्यों को हाई एलर्ट पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गृहमन्त्री अमित शाह ने पूरी घटना की जानकारी दी. प्रधानमन्त्री ने घटना मेें मारे गये लोगों के साथ अपनी संवेदना जताई है।
(त्रिपाठी पारिजात)



