Gyanvapi Files: कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब बड़े पर्दे पर आने वाली है – ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ जिसमें दर्जी कन्हैया लाल की भूमिका में नजर आएंगे विजय राज..
‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों के बाद अब एक और संवेदनशील और चर्चित मुद्दे पर फिल्म बनने जा रही है – ‘ज्ञानवापी फाइल्स’। इस फिल्म में विजय राज एक अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। वे इसमें दर्जी कन्हैया लाल की भूमिका में नजर आएंगे, जिनकी उदयपुर में नृशंस हत्या कर दी गई थी।
फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें विजय राज सिलाई मशीन के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे एक ओर मस्जिद और दूसरी तरफ नंदी बाबा की मूर्ति है, जबकि नीचे पुलिस बल और आक्रोशित भीड़ का दृश्य भी दिखाई देता है।
ज्ञानवापी फाइल्स: एक दर्जी की हत्या की कहानी
इस फिल्म को ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनाया गया है और इसे भरत श्रीनेता ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी जयंत सिन्हा ने लिखी है। फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है:
“उस कहानी के साक्षी बनें जिसे बताया जाना चाहिए – ज्ञानवापी फाइल्स: एक दर्जी की हत्या की कहानी।”
कन्हैया लाल की दर्दनाक घटना पर आधारित
फिल्म की कहानी जून 2022 में हुई उस दिल दहला देने वाली घटना पर आधारित है, जब उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने सिर काटने के बाद एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि यह हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के कारण की गई।
विजय राज: हर किरदार में ढल जाने वाले कलाकार
विजय राज ने 1999 में फिल्म ‘भोपाल एक्सप्रेस’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 2001 की फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ और बाद में ‘रन’, ‘धमाल’, ‘देल्ही बेली’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘स्त्री’, ‘गली बॉय’, ‘लूटकेस’, और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में उनकी शानदार अदाकारी के लिए पहचाना गया।
2014 में उन्होंने ‘क्या दिल्ली क्या लाहौर’ से निर्देशन में कदम रखा। अब वह एक बार फिर एक गंभीर और संवेदनशील किरदार के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं।
ज्ञानवापी फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जिसे लोगों तक पहुंचाया जाना जरूरी है – एक सवाल, एक बहस, और शायद एक चेतावनी।