Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटIndia Vs Pakistan: Cricket - भारतीय महिला टीम ने भी धो डाला...

India Vs Pakistan: Cricket – भारतीय महिला टीम ने भी धो डाला पापिस्तान को

India Vs Pakistan: Cricket - क्रिकेट के मैदान पर चौथी बार महीने भर के भीतर पाकिस्तान की पिटाई हुई..पाकिस्तान की शर्मिन्दगी जा कर गड्ढे में गड़ गई है..

India Vs Pakistan: Cricket – क्रिकेट के मैदान पर चौथी बार महीने भर के भीतर पाकिस्तान की पिटाई हुई..पाकिस्तान की शर्मिन्दगी जा कर गड्ढे में गड़ गई है..

शाबाश भारत की बेटियों । बधाई बधाई बधाई । पाकिस्तान पर जीत लिए झौआभर बधाई । छोरों के बाद छोरियों ने भी ऑपरेशन सिंदूर को जारी रखा है । ICC महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत की बेटियों ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में हिंदुस्तान का झंडा गाड़ दिया ।

पहले खेलते हुए भारत की बेटियों ने 50 ओवर में 247 रन बनाये । जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रन पर ऑल आउट हो गई । और ‘विमेन इन ब्लू’ ने 88 रनों से मुकाबला जीत लिया । प्लेयर ऑफ द मैच क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए । दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट और स्नेह राणा ने भी 2 विकेट लिए ।

विश्वकप में अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ टॉप पर है । और पाकिस्तान की टीम अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है । भारत की बेटियों से शिकस्त खाने से पहले पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से भी बुरी तरह हार चुकी है ।

अब आखिर में कुछ स्टैट्स मोहसिन नक़वी के लिए । भारत की बेटियां अब तक पाकिस्तान की महिला टीम से 12 बार भिड़ी हैं और हर बार उन्हें धूल चटाई है । और विश्वकप में खेले गए 5 मुकाबलों में भी भारत की छोरियों ने हर बार परचम लहराया है ।

IND W vs. PAK W head to head in ODI:-
Total Match – 12
India won : 12
Pakistan won : 0
In world Cup:-
Total Match -5
India won: 5
Pakistan won: 0

मुझे डर है इन आंकड़ों को और इस विश्वकप में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ट्रॉफी चोर मोहसिन नक़वी एक और ट्रॉफी चुराने के लिए श्रीलंका न पहुंच जाए ।

(अमित शुक्ला गर्ग)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments