Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeविशेषIndore: ब्लैकमेलिंग और शोषण से परेशान 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से...

Indore: ब्लैकमेलिंग और शोषण से परेशान 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से पी लिया फिनाइल

Indore में हो गया बड़ा हंगामा - गंदे काम नहीं करेंगे ये सोच कर दो दर्जन किन्नरों ने जान देने का किया फैसला - चार लोगों पर मामला दर्ज..

Indore में हो गया बड़ा हंगामा – गंदे काम नहीं करेंगे ये सोच कर दो दर्जन किन्नरों ने जान देने का किया फैसला – चार लोगों पर मामला दर्ज..

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब किन्नर समुदाय के 24 सदस्यों ने एक साथ फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

एमवाय अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. बसंत कुमार निंगवाल ने जानकारी दी कि सभी मरीजों को समय रहते इलाज मिल गया और किसी की स्थिति गंभीर नहीं है।

पुरानी रंजिश ने ली खतरनाक शक्ल

जांच में सामने आया है कि यह घटना पायल गुरु और सपना हाजी नाम के दो किन्नर गुटों के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान का नतीजा है। बताया जा रहा है कि विवाद में रेप और ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर बातें भी शामिल हैं।

नंदलालपुरा और एमआर-10 क्षेत्रों में दोनों गुटों के बीच पिछले कई महीनों से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। इसी दौरान कथित पत्रकार पंकज और उसका सहयोगी अक्षय इस विवाद में कूद पड़े। दोनों ने खुद को पत्रकार बताकर एक गुट के लोगों को डराया कि वे मीडिया में उनकी छवि खराब कर देंगे, और इसके बदले पैसों की मांग करने लगे।

ब्लैकमेलिंग के बाद रेप का आरोप

जब पीड़ित गुट ने पैसे देने से इनकार किया, तो पंकज allegedly एक किन्नर को जबरदस्ती एक इमारत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की गई तो झूठे केस में फंसाया जाएगा।
इस अपमान और डर से टूटकर उस गुट के 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की।

पुलिस की तत्परता से टली बड़ी त्रासदी

जब साथी किन्नर कमरे में लौटे तो सभी को बेहोशी की हालत में पाया गया। तुरंत पुलिस को खबर दी गई। पंढरीनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और उन्हें एमवाय अस्पताल भेजा। कुछ को ऑटो से और कुछ को एंबुलेंस व पुलिस वाहनों से ले जाया गया। अस्पताल में समय पर इलाज मिलने से सभी की जान बच गई।

विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम

घटना की खबर फैलते ही अन्य किन्नर जवाहर मार्ग पर इकट्ठे हो गए। उन्होंने सड़क पर लेटकर सपना हाजी के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी। माहौल कुछ समय के लिए बेहद तनावपूर्ण हो गया।

चार आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पंढरीनाथ थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज की। देर रात संयोगितागंज थाना में सपना हाजी, राजा हाशमी, कथित पत्रकार पंकज जय और अक्षय के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द हिरासत में लिया जाएगा।

यह घटना न केवल किन्नर समुदाय के भीतर चल रहे आंतरिक विवादों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि ब्लैकमेलिंग और शोषण की घटनाएं समाज के हाशिए पर मौजूद वर्गों को किस हद तक तोड़ सकती हैं।

(न्यूज़ हिन्दू ग्लोबल ब्यूरो)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments