IPL 2025: CSK Vs PBKS: PBKS: धोनी के चाहने वाले फिर हुए दुखी – पंजाब के सामने चेन्नई सुपर किंग्स फिर झुकी..
पंजाब बनाम चेन्नई
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य के तूफानी शतक ने चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हरा दिया। यह CSK की लगातार चौथी हार है, जिससे माही फैंस का दिल एक बार फिर टूट गया।
प्रियांश छा गया – बना जीत का हीरो
पंजाब की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन प्रियांश आर्य ने मोर्चा संभालते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर 103 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे। उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 34 गेंदों में 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को 6 विकेट पर 219 रन तक पहुंचा दिया।
चेन्नई की कोशिश रही नाकाम
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत ठीक-ठाक रही। डेवोन कॉन्वे ने 69 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने पहले विकेट के लिए रचिन रविंद्र (36 रन) के साथ 61 रनों की साझेदारी की, और फिर शिवम दुबे (42 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। बावजूद इसके, टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
गेंदबाज़ों ने निभाई अहम भूमिका
पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्युसन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 40 रन देकर दो अहम विकेट लिए। उनके अलावा टीम ने संयम और रणनीति के साथ गेंदबाज़ी कर चेन्नई की पारी को लक्ष्य से दूर रखा।
स्कोर कार्ड
-
पंजाब किंग्स: 219/6 (20 ओवर)
-
चेन्नई सुपर किंग्स: 201/5 (20 ओवर)