IPL 2025: DC Vs CSK IPL मैच में दिल्ली ने चेन्नई को दी करारी शिकस्त, 15 साल बाद चेपॉक के घर में हराया..
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही गढ़ में 25 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला 5 अप्रैल को चेन्नई के प्रसिद्ध चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है, जिससे उसने पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, चेन्नई को घर में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली ने 15 साल के लंबे अंतराल के बाद चेपॉक में पहली बार चेन्नई को मात दी है। मैच की एक खास बात यह भी रही कि पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता उन्हें स्टेडियम में खेलते देखने पहुंचे, लेकिन धोनी इस खास मौके पर भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
दिल्ली की दमदार बैटिंग, राहुल और स्टब्स चमके
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 183 रन बनाए। चोटिल फाफ डुप्लेसी की जगह ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने 51 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 33, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24, अक्षर पटेल ने 24 और समीर रिज़वी ने 20 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत किया।
चेन्नई की बल्लेबाज़ी फिर हुई नाकाम
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 184 रनों का लक्ष्य हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है, और इस बार भी कहानी अलग नहीं रही। टीम ने पॉवरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए और 11वें ओवर तक स्कोर सिर्फ 74 पर पहुंचा था, जबकि 5 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे।
धोनी और विजय शंकर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रनगति पकड़ने में असफल रहे। विजय शंकर ने 54 गेंदों में 69 रन बनाए, जबकि धोनी ने 26 गेंदों पर 30 रन जोड़े। दोनों के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके लिए 57 गेंदें खर्च हो गईं, जो जीत के लिए पर्याप्त नहीं थीं।
‘माही मैजिक’ भी न आया काम
स्टेडियम में मौजूद माता-पिता और लाखों फैन्स की उम्मीदों के बावजूद, धोनी वो कमाल नहीं दिखा पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 158 रन ही बना सकी और उसे 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा।