IPL 2025: KKR Vs LSG : केकेआर फिर हार गई -लखनऊ ने 4 रन से हराया, रहाणे का अर्धशतक और रिंकू की धमाकेदार पारी से नहीं हुआ फायदा..
IPL 2025 – KKR vs LSG:
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से मात दी। कोलकाता की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन टीम जीत के बेहद करीब पहुंचकर चूक गई।
लखनऊ की धमाकेदार जीत:
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी और जीत से चार रन दूर रह गई।
रहाणे और रिंकू की शानदार पारियां:
रहाणे ने 35 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, वहीं रिंकू सिंह ने महज 15 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों के साथ नाबाद 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
शुरुआत में गिरा अहम विकेट:
लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत खराब रही और क्विंटन डिकॉक महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुनील नरेन और रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और टीम को संभाला। नरेन ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे, लेकिन दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट कर साझेदारी को तोड़ा।
मिडिल ओवर्स में उतार-चढ़ाव:
रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। जब रहाणे और वेंकटेश अय्यर क्रीज़ पर थे, तो लग रहा था कि केकेआर लक्ष्य को हासिल कर लेगी। मगर शार्दुल ठाकुर ने रहाणे को आउट कर मैच का रुख बदल दिया।
अंत में रह गया अफसोस:
रहाणे के आउट होने के बाद केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और रमनदीप (1), अंगकृष रघुवंशी (5), वेंकटेश अय्यर (45), और आंद्रे रसेल (7) जल्द ही पवेलियन लौट गए। अंत में रिंकू सिंह ने फिर एक बार उम्मीद जगाई, लेकिन आखिरी ओवर में 24 रन की जरूरत थी और टीम सिर्फ 20 रन ही बना सकी।
गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन:
लखनऊ के लिए आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। केकेआर की पारी के अंत में हर्षित राणा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।