IPL 2025: Match -3 – CSK Vs MI: सीएसके के उभरते स्पिनर नूर अहमद ने पहले ही मैच में किया कमाल.. 18 रनों पर चार विकेट चटका कर जमीन पर ला दिया मुंबई को..
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में CSK के स्पिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत में उभरते स्पिनर नूर अहमद ने भी खास योगदान दिया और अपने लंबे इंतजार को खत्म किया। मुंबई की टीम पिछले 13 सीज़न से अपना पहला मुकाबला जीतने में नाकाम रही है।
चेन्नई के स्पिनर्स का जलवा
रविवार, 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर्स ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। CSK ने मुंबई को केवल 155 रनों पर रोक दिया, जिसमें सबसे बड़ा योगदान अफगानिस्तान के बाएं हाथ के युवा स्पिनर नूर अहमद का रहा। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
हालांकि, इस मैच का एक खास लम्हा रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी संभाली और अपनी चौथी ही गेंद पर मुंबई के बल्लेबाज विल जैक्स को पवेलियन भेज दिया। जैसे ही अश्विन ने यह विकेट लिया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा और चेपॉक में मौजूद CSK फैंस का जोश चरम पर पहुंच गया।
10 साल का इंतजार हुआ खत्म
यह विकेट अश्विन और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बेहद खास था, क्योंकि 10 साल बाद उन्होंने CSK की येलो जर्सी में विकेट हासिल किया। चेन्नई में जन्मे और पले-बढ़े अश्विन ने 2008 में CSK के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और 2015 तक टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने CSK को दो बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, 2015 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे दो साल के प्रतिबंध के कारण अश्विन को टीम छोड़नी पड़ी और वह दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने लगे। 2015 के दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने CSK के लिए अपना आखिरी विकेट लिया था। लेकिन 10 साल बाद, जब वह फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की येलो जर्सी में लौटे, तो अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाकर फैंस की पुरानी यादें ताजा कर दीं और इस जीत को और भी खास बना दिया।
शुरुआत थोड़ा अजीब हुई -दूसरे ओवर में पहला झटका
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उसे दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। राहुल त्रिपाठी केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 53 रन की तेज़ पारी खेली लेकिन आउट हो गए। शिवम दूबे नौ रन बनाकर चलते बने। दीपक हुड्डा सिर्फ तीन रन ही बना सके। सैम करन 9 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 18 गेंदों में 17 रन बनाए और फिर रन आउट हो गए। रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रन की पारी खेली। एमएस धोनी ने सिर्फ दो गेंदें खेलीं।
बस सूर्या और दीपक ने ही रोशनी की
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। उनकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, और पहले ही ओवर में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। रेयान रिकल्टन 7 गेंदों में 13 रन ही बना सके, जबकि विल जैक्स 11 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। रॉबिन मिन्ज ने तीन और तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए। नमन 17 रन बना सके, जबकि सैंटनर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बोल्ट ने सिर्फ एक रन बनाया। दीपक चाहर ने 15 गेंदों में 28 रन की नाबाद पारी खेली।
चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने चार विकेट और खलील अहमद ने तीन विकेट झटके।