Monday, August 11, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटIPL 2025: Match- 6: RR vs KKR: कोलकाता ने राजस्थान को 8...

IPL 2025: Match- 6: RR vs KKR: कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से धराशायी किया, क्विंन्टन डिकॉक की नाबाद 97 रनों की पारी

IPL 2025: Match- 6: कोलकाता को मिली पहली जीत.. राजस्थान को आठ विकेट से हराया - क्विंटन डिकॉक की बल्लेबाजी के सामने राजस्थान पस्त..

IPL 2025: Match- 6: कोलकाता को मिली पहली जीत.. राजस्थान को आठ विकेट से किया परास्त – क्विंटन डिकॉक की बल्लेबाजी के सामने राजस्थान पस्त..

मैच की मुख्य बातें:

  • राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए।

  • जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 153 रन बनाए और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

जीत से बढ़ा कोलकाता का उत्साह

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। यह मुकाबला बुधवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसे कोलकाता ने 17.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

डिकॉक की तूफानी पारी

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को मोईन अली और क्विंटन डिकॉक ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े।

  • मोईन अली (10 रन) को महीश तीक्षणा ने रनआउट किया।

  • इसके बाद डिकॉक को कप्तान अजिंक्य रहाणे का साथ मिला, दोनों ने 24 गेंदों में 29 रन की साझेदारी की।

रघुवंशी-डिकॉक का टीम पर उपकार

  • रहाणे (18 रन) को वानिंदु हसरंगा ने तुषार देशपांडे के हाथों कैच कराया।

  • इसके बाद डिकॉक को इम्पैक्ट प्लेयर अंगकृष रघुवंशी का साथ मिला।

  • दोनों ने 83 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

  • डिकॉक 97 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रघुवंशी ने 22 रन बनाए।**

राजस्थान के लिए हसरंगा ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जबकि अन्य गेंदबाज विकेट लेने में नाकामयाब रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments